Aadhar Card Free Update Date Extended: आधार एक 12 अंकों वाला यूनीक आइडेंटिटी नंबर होता है जिसे भारतीय नागरिको के लिए जारी किया जाता है। आधार को हर यूजर के बायोमीट्रिक डिटेल्स के साथ लिंक किया जाता है ताकि किसी तरह की डुप्लीकेसी से बचा जा सके और फ्रॉड एक्टिविटीज को ट्रैक करने में मदद हो सके। Aadhaar Enrolment and Update Regulations, 2016 के तहत हर आधारधारक को हर 10 साल में अपने आधार कार्ड में पहचान और एड्रेस प्रूफ को अपडेट करना जरूरी है। इसी तरह 5 से 15 साल के बच्चों के लिए बनने वाले ब्लू आधार कार्ड में भी बायोमीट्रिक डिटेल्स को अपडेट करना अनिवार्य है।
Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने हाल ही में आधार कार्ड अपडेट और डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए डेडलाइन को 14 जून, 2024 तक बढ़ा दिया था। ताकि आधार कार्ड यूजर्स अपना आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स अपडेट कर सकें।
आपको बता दें कि UIDAI आधार कार्ड धारकों को फ्री में जरूरी जानकारी को अपडेट करने के लिए एक यूजर-फ्रेंडली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऑफर करती है। हम आपको बता रहे हैं 14 जून से पहले आधार डिटेल्स को ऑनलाइन फ्री में अपडेट कराने का स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका…
Aadhaar Update 2024: किन डिटेल्स को फ्री में ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है?
-नाम (Name)
-एड्रेस (Address)
-जन्मतिथि/ उम्र (Date of Birth/Age)
-लिंग (Gender)
-मोबाइल नंबर (Mobile Number)
-ईमेल ए़ड्रेस (Email Address)
-रिलेशनशिप स्टेटस (Relationship Status)
-इन्फोर्मेशन शेयरिंग सहमति (Information Sharing Consent)
Aadhaar Update 2024: फ्री में आधार डिटेल्स को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?
- -सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in. पर जाएं और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
- -इसके बाद ‘My Aadhaar’ टैब पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘Update Your Aadhaar’ ऑप्शन चुनें।
- -अब आप ‘Update Aadhaar Details (Online)’ पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां आपको ‘Document Update’ पर क्लिक करना होगा।
- -इसके बाद अपना UID नंबर और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड एंटर करें। अब Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक वन-टाइम पासवर्ड मिलेगा।
- -OTP एंटर करें और फिर लॉगइन करें।
- -अब उस डेमोग्राफिक डिटेल को सिलेक्ट करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं और नई जानकारी सावधानीपूर्वक एंटर करें।
- -जरूरी बदलाव करने के बाद Submit पर एंटर करें और अपनी अपडेट रिक्वेस्ट को सपोर्ट करने के लिए जरूरी स्कैन्ड डॉक्युमेंट्स भी अपलोड करें।
- -इसके बाद ‘Submit Update Request’ बटन पपर क्लिक करें। सबमिशन के दौरान आपको SMS में Update Request Number (URN) नंबर रिसीव होगा जिसे आप अपनी रिक्वेस्ट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि, ध्यान रहे के बायोमीट्रिक फीचर्स जैसे फेशियल फोटोग्राफ, आइरिस स्कैन या फिंगरप्रिट्स को वेरिफाई करने की जरूरत होती है। और इनकी वेरिफिकेशन के लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।
Aadhaar Update 2024: बायोमीट्रिक डिटेल्स कैसे कन्फर्म करें?
- -सबसे पहले अपने पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएं। आप website: bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर आधार लोकेटर के जरिए सेंटर सर्च कर सकते हैं।
- -इसके बाद अपनी बायोमीट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस सकैन और फोटग्राफ प्रोवाइड कराएं।
- -अब सेंटर पर मिलने वाले दिशा-निर्देशों के हिसाब से अपडेट को ऑथेंटिकेट करें।
- -वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करें।
- -URN (Update Request Number) के साथ मिलने वाली एक्नोलेजमेंट रीसिप्ट को रिसीव करें ताकि आप अपने बायोमीट्रिक अपडेट के स्टेटस को ट्रैक कर सकें।
Aadhaar Update 2024: किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत?
जानें आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए MyAadhaar पोर्टल पर किन दस्तावेजों को अपलोड करना होता है।
आइडेंटिटी प्रूफ (पहचान पत्र) के लिए जरूरी दस्तावेज में से कोई एक होना चाहिए।
-पासपोर्ट (Passport)
-ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence)
-पैन कार्ड (PAN card)
-वोटर आईडी कार्ड (Voter ID)
-सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड
-मार्कशीट (Marksheet)
-मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage certificate)
-राशन कार्ड (Ration card)
एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट
-बैंक स्टेटमेंट (3 महीने पुराना ही)
-बिजली या गैस कनेक्शन का बिल (3 महीने पुराना ही)
-पासपोर्ट
-मैरिज सर्टिफिकेट
-राशन कार्ड
-प्रॉपर्टी टैक्स रीसिप्ट (1 साल से ज्यादा पुराना नहीं)
-सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड
बता दें कि कोई भी आधार कार्ड धारक 14 जून 2024 तक myAadhaar पोर्टल पर फ्री में आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ अपडेट कर सकता है। ऑनलाइन अपडेट के लिए 25 रुपये और ऑफलाइन अपडेट के लिए 50 रुपये की फीस लगती है।