Unified Payment Interface (UPI) Supported countries: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने UAE दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने 13 फरवरी को अबू धाबी, यूएई में भारत का डिजिटल UPI RuPay क्रेडिट और डेबिट कार्ड लॉन्च किया। इसके अलावाJaywan कार्ड भी लॉन्च किया। Unified Payment Interface (UPI) सर्विसेज अब भारत के अलावा दुनियाभर के कई देशों में उपलब्ध है। हाल ही में विदेश मंत्रालय ने श्री लंका और मॉरिशस में UPI सपोर्ट मिलने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल इवेंट में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और रूपे कार्ड (Rupay Card) सर्विसेज को श्री लंका और मॉरिशस में लॉन्च किया। इससे पहले फरवरी 2024 में ही NPCI International Payments Limited (NIPL) और Lyra ने फ्रांस में UPI उपलब्ध कराने का ऐलान किया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी श्री लंका और मॉरिशस में भारत की यूपीआई सर्विस के लॉन्च की जानकारी शेयर की थी।

What is UPI?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक इंस्टेंट रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिए यूजर्स रियल-टाइम बेसिस पर किसी भी बैंक में दूसरी पार्टी के बैंक अकाउंट की डिटेल के बगैर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

आपको बता दें कि पिछले दो सालों के दौरान कई देशों में UPI के जरिए पेमेंट स्वीकारना शुरू कर दिया है।

UPI Supported Countries

-भूटान
-ओमान
-फ्रांस
-श्री लंका
-मॉरिशस
-नेपाल
-साउथ ईस्ट एशिया

NIPL ने 10 देशों में QR-बेस्ड UPI पेमेंट इनेबल करने के लिए Liquid Group के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है। इनमें मलेशिया, थाइलैंड, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग शामिल हैं।

How to activate UPI International on PhonePay

स्टेप 1: सबसे पहले UPI ऐप खोलें और फिर होम स्क्रीन पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें
स्टेप 3: Payment Settings सेक्शन में जाकर UPI International सिलेक्ट करें
स्टेप 4: अब यूपीआई पेमेंट के लिए जिस बैंक अकाउंट को आप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Activate button पर टैप करें
स्टेप 5: इसके बाद एक्टिवेशन कन्फर्म करने के लिए UPI PIN एंटर करें

How to make international payment using UPI in Google pay?

स्टेप 1:सबसे पहले Google Pay ऐप खोलें
स्टेप 2: इसके Scan QR code पर टैप करें
स्टेप 3: अब इंटरनेशनल मर्चेंट का QR कोड स्कैन करें
स्टेप 4: अब फॉरेन करेंसी में दिए जाने वाले अमाउंट को एंटर करें
स्टेप 5: इसके बाद उस बैंक को सिलेक्ट करें जिसे आप इंटरनेशनल मर्चेंट को पे करने के लिए यूज करना चाहते हैं।
स्टेप 6: पेमेंट कन्फर्म करने के लिए UPI PIN एंटर करें

इंटरनेशनल पेमेंट ट्रांजैक्शन भी डोमेस्टिक UPI पेमेंट की तरह काम करता है। और बैंक फीस व फॉरेन एक्सचेंज कनवर्जन रेट भी देना होगा।