How to Buy Hyundai stock in india
How to Buy Hyundai stock in india: ‘Hyundai Motor India share price today’ आज (23 अक्टूबर 2024) गूगल सर्च (Google Search) पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले टॉपिक्स में रहा। trends.google के मुताबिक, शेयर मार्केट में मंगलवार (22 अक्टूबर 2024) को ह्यूंडई आईपीओ के लॉन्च होने के बाद करीब 5000 से ज्यादा सर्च आए। इस टॉपिक पर 300 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया।
बता दें कि मंगलवार को Hyundai Motor India के आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया और शेयर्स इश्यू प्राइस से 1.5 प्रतिशत कम दाम पर लिस्ट हुए। शेयर्स का इश्यू प्राइस 1,960 रुपये था। BSE पर यह स्टॉक 1931 रुपये जबकि NSE पर 1934 रुपये पर खुला। निवेशकों को इस लिस्टिंग से नुकसान हुआ।
लेकिन कंपनी की मजबूत वैल्युएशन और बिजनेस को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों को लॉन्ग-टर्म के लिए रखने की सलाह दी है। अगर आप भी ह्यूंडई मोटर्स इंडिया के शेयर्स खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं वो तरीका जिससे आप Hyundai stocks में निवेश कर सकते हैं।
How to Buy Hyundai stock in india:
-ह्यूंडई स्टॉक्स को खरीदने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।
-आप किसी भी ब्रोकरेज ऐप पर अकाउंट बनाकर ह्यूंडई मोटर्स इंडिया के शेयर्स खरीद सकते हैं।
-सबसे पहले अपना अकाउंट रजिस्टर करें। इसके लिए आपको पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करना होगा।
-इसके बाद अकाउंट डिटेल्स जैसे – जन्मतिथि, एड्रेस और फोन नंबर वेरिफाई करें।
-आपको अपना एक सरकारी पहचान पत्र जैसे पासपोर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन जैसे डॉक्युमेंट्स में से कोई एक देना होगा ताकि आपकी पहचान वेरिफाई हो सके।
-इसके बाद अपने अकाउंट में आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर या ई-वॉलेट के जरिए फंड डाल सकते हैं।
-फिर ब्रोकरेज ऐप में जाकर Hyundai Motors India सर्च करें।
-फिर टैप करके अगली स्क्रीन पर जाएं और Buy ऑप्शन में यूनिट की संख्या सिलेक्ट करें।
-अब Buy पर टैप करें। बस ऑर्डर कन्फर्म होने के बाद आपके पोर्टफोलियो में ह्यूंडई मोटर्स इंडिया के शेयर्स दिखने लगेंगे।
व