क्या आप सीएनजी स्टेशन खोलने का विचार बना रहे हैं और उसके बारे में जानकारी नहीं है? यदि आपका ऐसा कोई प्लान है तो आप बेहद आसानी से इस पर अमल कर सकते हैं। सीएनजी वितरक कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने इस संबंध में लोगों से आवेदन मंगाए हैं। हालांकि इसके लिए आवेदन करने से पहले आपको इसके तरीके, नियम और योग्यता के बारे में जान लेना चाहिए। आइए जानते हैं, कौन और कैसे कर सकता है सीएनजी स्टेशन के लिए आवेदन…
इन शहरों के लिए मंगाए आवेदन: फिलहाल कंपनी ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, रेवाड़ी, करनाल, कैथल, गुरुग्राम, अजमेर, पाली, राजसमंद, फतेहपुर, हमीरपुर और कानपुर के कुछ हिस्सों के लिए आवेदन मंगाए हैं। यदि आप अपनी निजी भूमि पर सीएनजी की डीलरशिप चाहते हैं तो फिर आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है। अन्य तमाम जानकारियां आप https://www.iglonline.net पर जाकर भी पढ़ सकते हैं।
कितनी योग्यता जरूरी: आवेदक की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। यदि पार्टनरशिप में आवेदन कर रहे हैं तो साझीदारों की भी यही योग्यता होनी चाहिए। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो फिर अपने ऐप्लिकेशन के साथ 2500 रुपये का डीडी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, नई दिल्ली के पते पर भेजना होगा।
जमा करने होंगे तीन लाख रुपये: यदि प्रस्तावित जमीन को सर्वे टीम की ओर से सीएनजी स्टेशन के लिए उपयुक्त पाया जाता है तो आवेदक को 50,000 रुपये दस्तावेजों की स्क्रूटनी की फीस के तौर पर देने होंगे। यदि आवेदन मंजूर होता है तो फिर 3 लाख रुपये जीएसटी समेत जमा कराने होंगे। यह रकम वापस नहीं की जाएगी।
जमीन को लेकर क्या है नियम: जमीन आवेदन की अपनी होनी चाहिए। यदि अपनी भूमि नहीं है तो फिर 15 साल से ज्यादा की लीज होनी चाहिए। प्लॉट का साइज 1,000 से 4,000 वर्ग मीटर के बीच होना चाहिए और आयताकार शेप में होना चाहिए।
ऐसे मार्गों पर ही मिलेगी अनुमति: नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं अन्य मुख्य सड़क पर ही सीएनजी स्टेशन पंप के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि जमीन माता-पिता या फिर पति या पत्नी के नाम है तो जमीन के मालिक के नाम से एफिडेविट देना होगा कि उसे कोई आपत्ति नहीं है।

