Swara Bhasker Net Worth, Husband Fahad Ahmad Net Worth: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और 20 नवंबर को राज्य की सभी विधानसभा सीट पर एक साथ वोट डाले जाएंगे। महाराष्ट्र के चुनावी रण में इस बार समाजवादी पार्टी के युवा नेता और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फाहद अहमद भी हिस्सा ले रहे हैं। जी हां, फाहद अहमद एक राजनेता हैं और उन्होंने INDIA गठबंधन के सहयोगी दल नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (समाजवादी पार्टी) के उम्मीदवार के तौर पर अणुशक्ति नगर से नामांकन भरा है।

फाहद अहमद ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपने धन-दौलत व संपत्ति की जानकारी दी है। सबसे खास बात है कि इस चुनावी एफिडेविट से उनकी पत्नी स्वरा भास्कर की इनकम और नेट वर्थ का भी पता चला है।

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खबर, बेसिक वेतन के साथ मर्ज हो जाएगा DA?

फाहद अहमद की नेट वर्थ: Fahad Ahmad Net Worth

फाहद ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपनी कुल इनकम 4,90,140 रुपये दिखाई है। जबकि 2022-23 में उनकी आय 1,52,550 रुपये थी।

वहीं उनकी पत्नी के तौर पर स्वरा भास्कर की आय साल 2023-24 में 4,90,190 रुपये थी। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी इनकम 8,58,910 रुपये थी। जबकि 2021-22 में उनकी आय 1057490 रुपये थी। जबकि 2020-21 में स्वरा की कमाई 20,16,890 रुपये रही थी। वहीं 2019-20 में स्वरा ने 14,80,510 रुपये कमाए थे।

फाहद ने हलफनामे में अपने पास 80,000 रुपये कैश जबकि पत्नी स्वरा भास्कर के पास 70,000 रुपये कैश होने की जानकारी दी।

फाहद अहमद के एक बैंक अकाउंट में 8298 रुपये जबकि एक बैंक अकाउंट में सिर्फ 79 रुपये जमा हैं।

वहीं स्वरा भास्कर के HDFC बैंक में 15,981 रुपये, ICICI बैंक में 2,03,510 रुपये और दो अन्य खातों में क्रमशः 2766 रुपये व 45,557 रुपये जमा हैं।

बात करें इन्वेस्टमेंट की तो फाहद अहमद की Datum Works Pvt Ltd में 219.29 रुपये और FM Enterprises Share में 25,500 रुपये हिस्सेदारी है।

Guru parab Bank Holiday: 15 नवंबर को सरकारी छुट्टी, जानें क्यों बंद रहेंगे बैंक, RBI की लिस्ट करें चेक

स्वरा भास्कर नेट वर्थ: Swara Bhasker Net Worth

फाहद अहमद की पत्नी के तौर पर हलफनामे में स्वरा भास्कर की इनकम और संपत्ति का खुलासा किया गया है। स्वरा भास्कर की आय साल 2023-24 में 4,90,190 रुपये थी। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी इनकम 8,58,910 रुपये थी। जबकि 2021-22 में उनकी आय 1057490 रुपये थी। 2020-21 में स्वरा की कमाई 20,16,890 रुपये रही थी। वहीं 2019-20 में स्वरा ने 14,80,510 रुपये कमाए थे।

स्वरा भास्कर के HDFC बैंक में 15,981 रुपये, ICICI बैंक में 2,03,510 रुपये और दो अन्य खातों में क्रमशः 2766 रुपये व 45,557 रुपये जमा हैं।

स्वरा भास्कर के पास Kahaaniwaaley Media & Entertainment Pvt Ltd में 49,999 रुपये का शेयर है।

फाहद के नाम पर कोई इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है जबकि स्वरा भास्कर के नाम 1 करोड़ रुपये की इंश्योरेंस वाली एक पॉलिसी है जिसका प्रीमयम 457260 रुपये जा चुका है। इसके अलावा अन्य LIC पॉलिसी में उन्होंने 26705 रुपये, 41,868 रुपये निवेश किए हैं। एक HDFC लाइफ पॉलिसी भी स्वरा के पास है जिसमें वह 15,33,750 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा कर चुकी हैं।

बात करें गोल्ड ज्वेलरी की तो स्वरा भास्कर के पास 45.4 ग्राम सोना है जिसकी वैल्यू करीब 40 लाख रुपये है।

फाहद अहमद के पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है जबकि स्वरा भास्कर की नाम की प्रॉपर्टीज की जानकारी हलफनामे में दी गई है। उनके नाम पर मुंबई के वर्सोवा और अंधेरी में फ्लैट हैं जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये दिखाई गई है। जिसमें स्वरा का हिस्सा आधा यानी करीब 1,20,00,000 रुपये है।

पति फाहद अहमद से ज्यादा अमीर हैं स्वरा भास्कर

यानी कुल मिलाकर देखें तो फाहद अहमद के पास 1,14,076 रुपये की संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी स्वरा भास्कर की नेट वर्थ 1,64,16,815 रुपये है।