क्रिप्टो के लिए कैसा रहा 2025: साल 2025 क्रिप्टो बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। जनवरी में $TRUMP टोकन और फरवरी में Pi Coin लॉन्च जैसे बड़े इवेंट्स से बाजार में तेज हल-चल दिखी, तो वहीं वर्ष के मध्य में स्टेबलकॉइन, एक्सचेंज हैक्स और रिकॉर्ड मार्केट कैप ने सुर्खियां बटोरीं। अक्टूबर में बिटकॉइन ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा, लेकिन नवंबर में भारी गिरावट देखने को मिली। दिसंबर तक आते-आते बाजार दबाव में रहा और बिटकॉइन 90,000 डॉलर से नीचे फिसल गया। आइए जानते हैं इस साल क्रिप्टो की दुनिया की 12 बड़ी घटनाएं…
जनवरी 2025 – अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉन्च की ‘$TRUMP’ क्रिप्टो टोकन
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस वर्ष की शुरूआत में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण (20 जनवरी 2025 को) करने ठीक 2 दिन पहले 18 जनवरी 2025 को ‘$TRUMP’ नामक एक नया क्रिप्टो टोकन लॉन्च किया। ट्रंप ने X (Twitter) के जरिए इसकी जानकारी दी थी। इस कॉइन के लॉन्च के कुछ ही समय में इसका मार्केट कैप 5.76 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था। क्रिप्टो की प्राइस ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, इस टोकन का 24 घंटे के भीरत करीब 335.81% का रिटर्न दिया था।
अगर हम आज यानी 23 दिसंबर 2025 को $TRUMP कॉइन की प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत आज 5:27PM तक 4.94 डॉलर के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। इस कॉइन का मार्केट कैप करीब 989.7 मिलियन डॉलर है। इसका वॉल्यूम करीब 159.92 मिलियन डॉलर है।
Meme Coin क्या है और कौन से हैं 5 पॉपुलर कॉइन? आसान भाषा में जानें सबकुछ
फरवरी 2025 – पीआई कॉइन लॉन्च
पीआई नेटवर्क ने इस वर्ष 20 फरवरी को पीआई के माइनर्स का 6 वर्ष के इंतजार को खत्म कर दिया। ओपन नेटवर्क के लॉन्च के बाद कई सारे एक्सचेंज में यह कॉइन लिस्ट हुए। जिसके बाद जिन लोगों ने मुफ्त में इस कॉइन को माइन किया था वे इन कॉइन को बेच पाएं और मुनाफा कमाया। वही, अन्य लोग जो इस कॉइन को ट्रेडिंग करना चाहते थे। उसकी ट्रेडिंग शुरू हो गई। कई एक्सचेंज प्लेटफॉर्म ने एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी।
लॉन्च के दिन क्रिप्टो की प्राइस ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, पीआई कॉइन 20 फरवरी 2025 को 1:58PM तक करीब 1.3 डॉलर पर ट्रेड हो रहा थी।
क्रिप्टो की प्राइस ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, पीआई कॉइन की आज यानी 23 दिसंबर 2025 को 6:07PM तक प्राइस करीब 0.2021 डॉलर है। इसका मार्केट कैप करीब 1.69 बिलियन डॉलर है।
मार्च 2025: White House Crypto Summit (USA)
जनसत्ता की सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस में 8 मार्च को छपी एक खबर के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 7 मार्च व्हाइट हाउस में अपनी तरह का पहला क्रिप्टोकरेंसी शिखर सम्मेलन आयोजित करके एक ऐतिहासिक कदम उठाया। इस उच्चस्तरीय सम्मेलन में उद्योग जगत के नेताओं, सांसदों और प्रशासन के अधिकारियों ने ट्रम्प की सरकारी स्वामित्व वाली डिजिटल परिसंपत्ति भंडार की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए भाग लिया।
अप्रैल 2025 – स्टेबलकॉइन
अमेरिका और यूरोप में स्टेबलकॉइन के रिजर्व, ऑडिट और नियमों पर नियामकीय फोकस बढ़ा।
मई 2025 – कॉइनबेस
कॉइनबेस ने 15 मई 2025 को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि साइबर हमले से उसके ग्राहकों के एक “छोटे समूह” के खाता डेटा में सेंध लगने से उसे 180 मिलियन डॉलर से 400 मिलियन डॉलर तक का नुकसान होने का अनुमान है। कंपनी को 11 मई को एक अज्ञात हैकर से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि उसके पास कुछ ग्राहक खातों के साथ-साथ आंतरिक दस्तावेजों के बारे में जानकारी है।
कॉइनबेस ने बताया कि नाम, पते और ईमेल सहित कुछ डेटा चोरी हो गया, लेकिन हैकर्स को लॉगिन क्रेडेंशियल या पासवर्ड तक पहुंच नहीं मिली। हालांकि, कंपनी उन ग्राहकों को मुआवजा देगी जिन्हें धोखे से हमलावरों को पैसे भेजने के लिए मजबूर किया गया था।
हैकर्स ने जानकारी इकट्ठा करने के लिए अमेरिका के बाहर सहायक भूमिकाओं में काम करने वाले कई कर्मचारियों को भुगतान किया था। कंपनी ने बताया कि उसने इसमें शामिल सभी लोगों को बर्खास्त कर दिया है।
जून 2025 – बिटकॉइन प्राइस
जून 2025 में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन का प्राइस 104000 डॉलर के पार पहुंच गया।
जुलाई 2025 – CoinDCX में एक बड़ा साइबर अटैक
जुलाई 2025 में क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म CoinDCX में एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है, जिससे कथित तौर पर लगभग 44 मिलियन डॉलर (लगभग 378 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। CoinDCX ने इस साइबर अटैक के बावजूद आश्वासन दिया कि उसके ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…
अगस्त 2025 – क्रिप्टो का ग्लोबल मार्केट कैप करीब 4 ट्रिलियन डॉलर के पार
क्रिप्टो की प्राइस ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, अगस्त 2025 में क्रिप्टो का ग्लोबल मार्केट कैप करीब 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया।
सितंबर 2025 – क्रिप्टो ETF
सितंबर 2025 में अमेरिका और यूरोप में क्रिप्टो ETF में लगातार इनफ्लो देखने को मिला।
अक्टूबर 2025 – ऑल टाइम हाई पर पहुंचा बिटकॉइन
क्रिप्टो की प्राइस ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन अपने ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंच गई। यहां क्रिप्टो 7 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई 126198 डॉलर के स्तर पर ट्रेड हो रहा था। अगर हम इसके 52 वीक लो की बात करें तो यहां $74,436.68 था।
नवंबर 2025 – क्रिप्टो मार्केट के लिए खराब महीना
क्रिप्टो मार्केट के लिए नवंबर 2025 का महीना तीन साल का सबसे कमजोर महीनों में से एक रहा था। बिटकॉइन और एथेरियम सहित प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आई और उनके मासिक प्रदर्शन काफी नकारात्मक रहा।
दिसंबर 2025 – क्रिप्टो मार्केट का हाल
साल 2025 के आखिरी महीने में बिटकॉइन 90,000 डॉलर के नीचे कारोबार करता नजर आ रहा है। आज यानी 23 दिसंबर 2025 को क्रिप्टो को ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के मुताबिक, 23 दिसंबर 2025 को 7:28PM तक बिटकॉइन की प्राइस 7.57% की गिरावट के साथ $87,629.86 है। इसका मार्केट कैप करीब 1.74 ट्रिलियन डॉलर है। वही, अगर हम ग्लोबल मार्केट कैप की बात करें तो यहां करीब 2.97 ट्रिलियन डॉलर हैं।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
