इंडिया का सबसे बड़े होटल स्टार्टअप OYO अब ग्लोबल ब्रांड बनने की तरफ कदम बढ़ा रहा है। कंपनी ने एम्सटर्डम की वेकेशन रेंटल कंपनी @Leisure Group का 2885 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का फैसला लिया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा।
इस सौदे से OYO को यूरोप के बाजार में अपनी मौजदूगी बढ़ाने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को मजबूत करने में मदद मिलेगी। OYO अभी यूके में अपने फ्लैगशिप ब्रांड Oyo Hotels और Oyo Townhouse के साथ 30 होटल्स में मौजूद है।
OYO की तरफ से इस सौदे के मूल्य के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। इस सौदे के बारे में जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि OYO इस अधिग्रहण के लिए 369 यूरो यानी करीब 2885 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
कंपनी के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा, ‘हम 1.15 लाख यूनिट होम्स के साथ वेकेशन होम्स को एक अनोखे अवसर के रूप में देख रहे हैं। यह हमारे पहले से बढ़ रहे सुंदर होम्स में जुड़ जाएगा। हम ग्लोबल इंडस्ट्री में अपनी लीडरशिप को बरकरार रखने को लेकर उत्साहित हैं।’
अग्रवाल ने कहा, ‘@Leisure Group ने यूरोप को वेकेशन रेंटल्स हॉटस्पॉट के रूप में विकसित करने में अपनी क्षमताओं को साबित किया है।’ रितेश के बयान के अनुसार, ‘ट्रॉम फेरेनवोगन ब्रांड के तहत दुनिया के 50 देशों में 85 हजार से अधिक होम्स में सब्सक्रिप्शन के आधार पर मैनेजमेंट सर्विस दी जाएंगी।’
इससे पहले सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और एयरबीएनबी की तरफ से फंडिंग वाला OYO लेजर ग्रुप को जर्मन मीडिया फर्म एक्सेल स्प्रिंगर एसई से खरीदेगा। @Leisure Group की तरफ से कहा गया है कि वह OYO के साथ मिलकर क्वालिटी और सुंदर स्पेस को बनाने के मिशन के साथ जुड़कर काफी खुश हैं।
OYO की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। OYO होम्स के पास अभी दुनियाभर में 15000 से अधिक विला और अपार्टमेंट हैं। OYO में सॉफ्ट बैंक, सेकिया कैपिट्लस, लाइटस्पीड वेंचर, हीरो एंटरप्राइजेज और चीन लॉजिंग ग्रुप समेत कुछ संस्थागत निवेशकों ने निवेश किया हुआ है। OYO दुनियाभर में 18000 से अधिक बिल्डिंग, 6.36 लाख यूनिट और 40 हजार होलिडे होम्स को मैनेज करता है।