High paying jobs in India without a college degree: आज के इस डिजिटल युग में रोजगार के मौके लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। अलग-अलग फील्ड में नए-नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। और कई जॉब्स तो ऐसी भी हैं जिनमें किसी कॉलेज डिग्री की जरूरत भी नहीं होती। अगर आपके पास बढ़िया और सही स्किल व सर्टिफिकेशन है तो आप आसानी से इन फील्ड में एंट्री कर सकते हैं और बड़े रुतबे व पैसे वाली नौकरी पा सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं भारत में उपलब्ध उन 5 नौकरियों के बारे में जिनमें खूब पैसा मिलता है।
वेबसाइट डिवेलपर/ डिजाइनर: Website Developer/Designer
अगर कोडिंग और डिजाइन आपको पसंद है तो आप अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद वेबसाइट डिवेलपमेंट और डिजाइन कोर्स कर सकते हैं। इस फील्ड में एंट्री-लेवल पोजिशन पर ही आपको 3 से 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज मिल जाएगा। और सबसे खास बात है कि एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ आपके लिए नए मौके बढ़ेंगे और इसके साथ ही बढ़ती जाएगी सैलरी।
कमर्शियल पायलट:Commercial Pilot
भारत में कमर्शियल पायलट एक प्रतिष्ठित करियर माना जाता है जिसमें किसी कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं होती। इसके लिए कैंडिडेट को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 10+2 पास होना जरूरी है। इसके अलावा उनके पास जरूरी फ्लाइंग लाइसेंस होना चाहिए। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमर्शियल पायलट्स को शुरुआत में 9 लाख रुपये सालाना मिलते हैं। लेकिन एक्सपीरियंस और सीनियोरिटी के साथ-साथ यह पैकेज 70 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक जा सकता है।
केबिन क्रू:Cabin Crew
जिन्हें एविएशन और कस्टमर सर्विस में रुचि है, वो बिना कॉलेज डिग्री लिए एयरलाइन में केबिन क्रू के तौर पर ज्वॉइनिंग कर सकते हैं। इस तरह की जॉब में आमतौर पर कैंडिडेट्स को 10+2 पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्र, फिटनेस और ट्रेनिंग रिक्वायरमेंट जो एयरलाइन ने तय की हों, उनका पूरा होना आवश्यक है। केबिन क्रू मेंबर्स को शुरुआत में 25 से 50 हजार रुपये हर महीने मिलते हैं। लेकिन एयरलाइन की रेपुटेशन और सीनियॉरिटी के आधार पर इनमें बदलाव होता रहता है।
रियल एस्टेट एजेंट: Real Estate Agent
मार्केटिंग या फाइनेंस में बैकग्राउंड है तो इस सेक्टर में एक कामयाब करियर बनाना आसान होता है। भारत में रियल एस्टेट एजेंट आमतौर पर नेटवर्किंग और बिजनेस रिलेशन के आधार पर काम करते हैं और इसके लिए किसी कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं होती। कैंडिडेट्स इस फील्ड में करियर बनाने के लिए रियल एस्टेट ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस ले सकते हैं। शुरुआती करियर में 4.25 लाख प्रतिवर्ष कमाए जा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा डील व सफल ट्रांजैक्शन होने पर आप कमीशन से खूब कमाई भी कर सकते हैं।
एथिकल हैकर: Ethical Hacker
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इंटरनेट निर्भरता के साथ एथिकल हैकर डेटा को सेफ रखने और साइबर थ्रेट से सिस्टम को प्रोटेक्ट करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कुछ कंपनियां जहां कॉलेज डिग्री, 12th पास होने और नेटवर्क सिक्यॉरिटी या संबंधित फील्ड में सर्टिफिकेशन को वरीयता देती हैं वहीं कुछ कंपनियां स्किल के आधार पर एथिकल हैकिंग के रोल पर जॉब ऑफर करती हैं। एथिकल हैकर्स 28 हजार से 1 लाख रुपये हर महीने कमा सकते हैं। कोडिंग और साइबर सिक्यॉरिटी में अपनी एक्सपर्टीज के साथ इस जॉब में खूब पैसा कमाया जाने का मौका है।