देश में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक अपने निवेशकों का तगड़ा मुनाफा देने जा रहा है। शुक्रवार को हुई बोर्ड मीटिंग के बाद बैंक ने अपने शेयरधारकों को 1 रूपए की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1550 फीसदी (15.50) रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

एचडीएफसी बैंक की तरफ से शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया कि बैंक के बोर्ड की ओर से वित्त वर्ष 2021-22 के समाप्ति पर बैंक के शुद्ध लाभ में से 15.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है। हालांकि इस फैसले पर अभी आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है।

इस तरह आप उठा सकते हैं फायदा: बैंक के बोर्ड की ओर से डिविडेंड दिए जाने की रिकॉर्ड डेट 13 मई निर्धारित की गई है। रिकॉर्ड डेट, वह तारीख होती है, जिसके हिसाब से यह निर्धारित किया जाता है कि शेयरधारक डिविडेंड लेने का पात्र है या नहीं। डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट पर आपके डीमेट अकाउंट में शेयर होने चाहिए।

11 सालों में सबसे बड़ा डिविडेंड: एचडीएफसी बैंक ने इससे पहले जून 2011 में 16.5 रुपए का डिविडेंड घोषित किया था जबकि वर्ष 2001 के बाद यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा डिविडेंड है। एचडीएफसी बैंक 2001 से अब तक 22 बार डिविडेंड घोषित कर चुका है जिसमें से 21 फाइनल डिविडेंड जबकि एक स्पेशल डिविडेंड है।

बैंक का मुनाफा 23 फीसदी बढ़ा: 16 अप्रैल को बैंक की तरफ से चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए गए थे जिसमें बैंक के मुनाफे में 22.8 फीसदी की बढ़त हुई थी। इस दौरान बैंक को 10,055 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वहीं, सालाना आधार पर बैंक की आय 8 फीसदी बढ़कर 41,085 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी।

एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड विलय: इस महीने की शुरुआत में 4 अप्रैल को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय की घोषणा की गई थी। इस विलय की जानकारी देते हुए एचडीएफसी बैंक ने बताया था कि विलय की प्रक्रिया 18 महीने में पूरी कर ली जाएगी। इसे भारत के फाइनेंसियल सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा विलय माना गया है।