हरियाणा के वित्त मंत्री अभिमन्यु ने कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरियों से बेरोजगारी समाप्त नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि राज्य हर साल सार्वजनिक क्षेत्र के विभागों में 7,000 से 8,000 नौकरियां उपलब्ध करा सकता है, जबकि कुल आवश्यकता 5 लाख नौकरियों की है।
अभिमन्यु ने हरियाणा विधानसभा में बजट पेश करने के बाद कहा, ढ़ाई करोड़ की आबादी और उसमें 2% वृद्धि के हिसाब से हर साल अनुमानत: 5 लाख नौकरियों की जरूरत है। सरकार औसतन हर साल 7,000 से 8,000 नौकरियां दे सकती है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के सृजन की जरूरत है। साथ कौशल विकास पर स्वयं रोजगार पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है।