H-1B visa: ट्रंप ने H-1B वीज़ा में बदलाव करते हुए कंपनियों (employers) के लिए 100,000 डॉलर की फीस पेश की है। ट्रंप के इस नए आदेश के बाद Microsoft, Amazon, Meta और JP Morgan ने कर्मचारियों के लिए सलाह जारी की है कि वे अमेरिका में बने रहें और अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचें। जो कर्मचारी देश में नहीं हैं उन्हें 21 सितंबर की आखिरी तारीख से पहले अमेरिका लौटने के लिए कहा गया है।
‘कल तक अमेरिका लौटें’: Microsoft ने कर्मचारियों को निर्देश दिया
Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft ने एक इंटरनल नोट में कर्मचारियों से कहा है कि वे 21 सितंबर की आखिरी तारीख से पहले अमेरिका लौटें। इसके अलावा, कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निकट भविष्य में संयुक्त राज्य अमेरिका में ही बने रहें।
भारत में करोड़पतियों की बाढ़! जानें कितने लोग कर रहे 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई, चौंका देगा आंकड़ा
Microsoft ने अमेरिका में पहले से मौजूद कर्मचारियों से कहा है कि वे देश छोड़कर यात्रा न करें, ताकि उन्हें पुनः प्रवेश से इनकार न किया जाए। कंपनी ने H-4 आश्रितों (dependents) को भी अमेरिका में रहने की सलाह दी। हालांकि ट्रंप द्वारा जारी प्रो-क्लेमेशन में उनका कोई जिक्र नहीं है।
कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे 21 सितंबर की आखिरी तारीख से पहले अमेरिका लौट आएं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी बाहर मौजूद कर्मचारियों की ट्रैकिंग भी कर रही है और स्वीकार किया है कि “अचानक यात्रा की व्यवस्था करने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है”।
MSME के लिए सुनहरा मौका, ये 10 स्कीमें दे सकती हैं करोड़ों तक का लोन- देखें पूरी लिस्ट
Amazon का मैसेज: ‘अभी देश में रहें’
Amazon ने H-1B और H-4 वीज़ा पर काम कर रहे कर्मचारियों को 21 सितंबर से पहले अमेरिका लौटने की सलाह दी है। Jeff Bezos की कंपनी ने कर्मचारियों को फिलहाल अमेरिका में बने रहने का निर्देश भी दिया है।
Meta का मैसेज: ‘कम से कम दो हफ्ते अमेरिका में रहें’
Meta ने H-1B और H-4 वीज़ा वाले कर्मचारियों को कम से कम दो हफ्ते अमेरिका में बने रहने की सलाह दी है, ताकि “प्रैक्टिकल एप्लीकेशन्स” को समझा जा सके। कंपनी ने अमेरिका के बाहर मौजूद सभी कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर लौटने के लिए कहा है।
JP Morgan का ईमेल
JP Morgan ने कर्मचारियों को 21 सितंबर को 12:01 AM ET से पहले अमेरिका लौटने का आदेश दिया। कंपनी ने सभी H-1B वीज़ाधारकों से कहा है कि वे अमेरिका में ही बने रहें और अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचें।
हालांकि Microsoft और JP Morgan ने कर्मचारियों को 21 सितंबर से पहले अमेरिका लौटने के लिए निर्देश दिया है, जिस तारीख के बाद ट्रंप का H-1B प्रो-क्लेमेशन लागू होगा। लेकिन फ्लाइट्स की जांच करने पर पता चलता है कि अगर आज से यात्रा शुरू भी की जाए तो भी वे 21 सितंबर से पहले अमेरिका नहीं पहुंच पाएंगे।