GST 2.0 impact: अगर आप इस त्योहार के सीजन में नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आपके लिए एक गुड न्यूज है। बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने GST की कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को देने के लिए 350 सीसी तक के मॉडल की कीमतें घटाने का ऐलान किया है।

दूध होने जा रहा सस्ता? 22 सितंबर से दाम कम होंगे या नहीं, अमूल के एमडी ने बताया सच

ग्राहकों को होगा 18,800 रुपये तक का फायदा

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हाल ही में जीएसटी दर में की गई कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। इसमें 350 सीसी तक के स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों शामिल होंगे।

कंपनी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल द्वारा दोपहिया वाहनों पर GST को 28% से घटाकर 18% करने के फैसले के बाद, ग्राहकों को अब मॉडल के आधार पर 18,800 रुपये तक की शोरूम कीमत में उल्लेखनीय बचत होगी।

GST 2.0: ‘मुनाफाखोरी’ रोकने की तैयारी! सरकार रखेगी रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम पर पैनी नजर

इंफ्रास्ट्रक्टर होगा मजबूत

Honda Motorcycle के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा, ‘दोपहिया वाहनों और कलपुर्जों पर जीएसटी में कमी एक अर्जेस्ट और दूरदर्शी कदम है, जिससे वाहन अधिक किफायती बनेंगे और समग्र इंफ्रास्ट्रक्टर मजबूत होगा।’

Honda ने घटा दिए दामप्रमुख बातें
ऐलान350 सीसी तक के स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमतों में कटौती
दाम घटाने की वजहजीएसटी दर 28% से घटाकर 18% करने का फैसला
ग्राहकों को कितना होगा लाभमॉडल के अनुसार शोरूम कीमत में अधिकतम ₹18,800 की बचत
किन प्रोडक्ट पर होगा लागू350 सीसी तक के स्कूटर और मोटरसाइकिल

होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स

Honda Activa

नोएडा में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की कीमत 98,211 रुपये से शुरू होती है। भारत में एक्टिवा कुल 4 वर्ज़न और 8 रंगों में उपलब्ध है। इसका टॉप-एंड वेरिएंट नोएडा में ₹1,13,338 (ऑन-रोड प्राइस) में मिलता है।

Honda Shine 125

होंडा शाइन 125 जापानी बाइक निर्माता की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। 125cc सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। होंडा ने जून 2025 में इस मोटरसाइकिल की 1,34,817 यूनिट बेचीं।

Hona Hornet 2.0

होंडा हॉर्नेट 2.0 एक स्पोर्टी बाइक है जो 184.40cc इंजन के साथ आती है।

Honda SP 125

होंडा एसपी 125 में 123.94cc इंजन मिलता है और यह बाइक शहरी सड़कों पर दौड़ने के लिए पर्फेक्ट है।