देश में 2376 रेलवे स्टेशनों पर न्यूनतम जरूरी यात्री सुविधाओं का अभाव है। केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान यह जानकारी दी। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा में बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सेवाओं में सुधार की एक सतत प्रक्रिया है।

Read Also: गतिमान के बाद अब पटरियों पर उतरेगी टैलगो ट्रेन, दिल्‍ली-मुंबई के बीच 200 किमी/घंटा की स्‍पीड से दौड़ेगी

Read Also: जापान से ढाई गुना सस्‍ता होगा बुलेट ट्रेन का सफर, 3 घंटे में ले जाएगी मुंबई से अहमदाबाद, किराया 3300 रुपये

उन्होंने बताया कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं में सुधार करने के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि की है। रेल मंत्री द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 2376 रेलवे स्टेशनों में जरूरी न्यूनतम यात्री सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने बताया कि यात्री यातायात से होने वाली वार्षिक आमदनी के आधार पर रेलवे स्टेशनों को सात श्रेणियों में विभाजित किया गया है। श्रेणियों के अनुसार ही रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।

Read Also:  रेल राज्‍य मंत्री के कारण लोकसभा में शर्मिंदा हुई सरकार, स्‍पीकर ने भी लगाई फटकार

वर्तमान श्रेणियों का निर्धारण 2011-12 की कमाई के आधार पर किया गया है। ऐसा प्रत्‍येक पांच साल पर किया जाता है। जरूरी सुविधाओं की ज्‍यादातर क‍मी वाले स्‍टेशन डी(14.2), ई (59.1) और एफ (14.2) श्रेणी में आते हैं। इन स्‍टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्‍तरी करने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी और सांसद विकास निधि से फंड जारी करने के लिए मंत्रालय पने निर्देश जारी किए हैं।

Read Alsoरोज 88 हजार से 1.18 लाख लोगों को सफर कराए तब बुलेट ट्रेन का लोन चुका पाएगी सरकार: IIM