जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार (8-जून-2022) को केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए 15 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की। इसके बाद राज्य सरकार के सभी कर्मचरियों को तत्काल प्रभाव से दुर्घटना बीमा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सरकार की ओर से बताया गया कि बीमा कवर जम्मू कश्मीर बैंक की ओर से प्रदान किया जाएगा। इसके साथ  सरकारी कर्मचारियों के लिए जम्मू कश्मीर बैंक की ‘फोन पे लोन’ सुविधा भी शुरू की।

सरकार की ओर से कहा गया कि जम्मू कश्मीर बैंक ने बीमा कवर बढ़ाने के लिए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के साथ अनुबंध किया है। बीमा कंपनी को सभी आवश्यक कागजात जमा करने के 15 कार्य दिवसों के भीतर दावों का निपटान करना होगा। वहीं ‘फोन पे लोन’ योजना के तहत वेतनभोगी कर्मचारी रियायती ब्याज दर पर पर्सनल लोन और अन्य प्रकार के लोन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इस दौरान उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि ‘फोन पे लोन’ और ‘दुर्घटना बीमा कवर’ जैसी जन-केंद्रित पहल कर्मचारियों को बिना किसी परेशानी के लोन मुहैया कराएगी और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। इसके साथ उन्होंने ऐलान किया सरकार की ओर से दुर्घटना बीमा कवर की राशि अगले साल 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी जाएगी।

आगे उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर बैंक का बैंकिंग सिस्टम की पकड़ अर्थवयवस्था के सभी क्षेत्रों में है और वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी सेवाएं पहुंचाने में सक्षम हैं। पिछले दो सालों में  जम्मू कश्मीर बैंक में कई अहम बदलाव किये गए हैं और यह केंद्र शासित प्रदेश का एक सबसे विश्वसनीय बैंक बनने में सफल हुआ है।

वहीं सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्टैंड अप इंडिया मिशन के तहत 1560 लाभार्थियों को अपना व्यावसायिक उद्यम शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये का लोन दिया गया है। मुद्रा योजना के तहत 2.62 लाख से अधिक खाते खोले गए हैं, और 5696 करोड़ रुपए का लोन छोटे और सूक्ष्म उद्यमियों को वितरित किए गए हैं। पहली बार जम्मू-कश्मीर के रेहड़ी-पटरी वालों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ा गया है और अब तक 14,682 लाभार्थियों को लोन दिया जा चुका है।