केन्द्र सरकार भारतीय रेलवे से आॅनलाइन रिजर्वेशन करने पर लगने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज की दर को घटाने के लिए कहा है। सरकार ने काले धन पर अंकुश लगाने के लिए नगदी के उपयोग को घटाने और उसकी जगह कार्ड पेमेंट को बढावा देने को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। इस संबंध में सरकार ने कई ऐसे कदम उठाएं हैं, जिनका असर अगले कुछ महीनों में देखने को मिल सकता है।

इससे पहले सरकार एयर इंडिया को भी आॅनलाइन टिकट बुकिंग पर लगने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज को घटाने के लिए कह चुकी है। सरकार ने नगदी का उपयोग कम करने और प्लास्टिक मनी को बढ़ावा देने के लिए बैंकों से भी इस तरह के चार्ज को घटाने का आग्रह किया है।

सरकार के इस अनुरोध के बाद एयर इंडिया ने कार्ड के जरिए बुक किए जाने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज को खुद ही वहन करने का फैसला किया है, पहले यह चार्ज उपभोक्त से वसूल किया जाता था। एक अन्य सरकारी उपक्रम बीएसएनएल ने भी कार्ड पेमेंट पर लगने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज को खुद ही भरने का फैसला किया है। इस तरह की ट्रांजैक्शन लागत को आमतौर पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) कहा जाता है।

Reas Also:स्‍लीपर क्‍लास में भी मिलेगी बेडरोल सुविधा, मिलेंगी दो चद्दर, तकिया और कंबल

रेलवे को कार्ड के जरिए होने वाले पेमेंट पर लगने वाले ट्रांजेक्शन चार्ज से सालाना लगभग 600 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। खबरों की माने तो रेलवे इसीलिए सरकार के इस निर्देश का विरोध कर रहा है। वित्त मंत्रालय और रेलवे के बीच इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है।

Read Also:मार्केट में छाया मैगी का जादू, बाज़ार हिस्सेदारी 57 फ़ीसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसने सभी सरकारी उपक्रमों और विभागों को कार्ड व डिजिटल पेमेंट पर लगने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज को खुद वहन करने का निर्देश दिया है।