गूगल (Google) आने वाले पांच सालों में भरा में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। कंपनी ने बताया कि वह इंडिया डिजिटाइजेशन फंड (India Digitisation Fund) के जरिए महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स में निवेश पर ध्यान केंद्रित करेगी। कंपनी ने कहा कि गूगल ऐसे स्टार्टअप में निवेश करेगा, जो महिलाओं द्वारा नेतृत्व किये जा रहे हैं और फंड की कमी से जूझ रहे हैं।

महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप पर कंपनी करेगी फोकस

गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल इंडिया के कंट्री मैनेजर और वीपी संजय गुप्ता (Google India Country Manager & VP Sanjay Gupta) ने कहा, “हमारे IDF निवेश के हिस्से के रूप में हम महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप पर विशेष ध्यान देने के साथ शुरुआती चरण की कंपनियों को समर्थन देने के लिए लक्षित करेंगे।” इसके साथ ही इवेंट में कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) द्वारा संचालित कई परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें स्पीच टेक्नोलॉजी, वॉयस और वीडियो सर्च आदि शामिल हैं।

संजय गुप्ता ने कहा, “एआई के साथ टेक्स्ट कंटेंट तुरंत वीडियो में परिवर्तित हो सकता है। अंग्रेजी से किसी भी भाषा में अनुवाद बड़े पैमाने पर संभव है।” कंपनी ने अपने भाषा अनुवाद और खोज तकनीक को ठीक करने के लिए पूरे भारत के 773 जिलों से भाषण डेटा एकत्र करने के लिए बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की।

गूगल IIT मद्रास को देगा अनुदान

कंपनी के बयान से साफ़ है कि वह भाषा अनुवाद और सर्च प्रौद्योगिकी को बेहतर बनाएगी। इसके साथ ही Google ने IIT मद्रास (IIT Madras) में भारत का पहला AI केंद्र स्थापित करने के लिए 1 मिलियन अमरीकी डॉलर (1 million Dollar) के अनुदान की भी घोषणा की।

National Testing House ऐप लॉन्च किया जाएगा

वहीं उपभोक्ता मामले की अपर सचिव निधि खरे (Nidhi Khare) ने बताया कि देश में जल्द ही National Testing House ऐप लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सभी लैब्स को digital labs में परिवर्तित किया जा रहा है। लैब्स के आधुनिकीकरण के लिए नई मशीनें आ रही हैं और अभी तक काम मैनुअल हुआ करता था लेकिन अब जांच में समय कम लगेगा।