गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सैलरी सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। सुंदर पिचाई ने साल 2015 में 678.50 अरब रुपए कमाए हैं। मंगलवार को जारी किए गए रिकोर्ड के मुताबिक पिचाई को साल 2015 में 4.40 करोड़ रुपए सैलरी, इसके साथ ही 674 अरब (99.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से ज्यादा के शेयर और अन्य काम्पन्सेशन के तौर पर 15.49 लाख रुपए दिए गए। इससे पहले पिचाई को 199 मिलियन अमेरिकी डॉलर के शेयर दिए गए थे। ब्लूमबर्ग के मुताबिक यह गूगल सीईओ को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ग्रांट था।

Read Also: 503 अरब रुपए की कंपनी के CEO और 70 करोड़ सैलरी पाने वाले ने गर्मी में देखा IPL मैच, कहा- Incredible

पिचाई को अगस्त 2015 में गूगल का सीईओ बनाया गया था। इससे पहले पिचाई क्रॉम और एंड्रॉयड को लीड कर रहे थे। साल 2004 में पिचाई गूगल के साथ बतौर वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडेक्ट मैनेजमेंट) जुड़े थे। जहां पर वे गूगल के क्रॉम ब्राउजर पर काम कर रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

Read Also: खतरे में लादेन परिवार का कारोबारी साम्राज्‍य: 77 हजार कर्मचारी निकाले, 4200 करोड़ की सैलरी बकाया

Read Also: विश्व टॉप-10 हाई सैलरी के CEO शामिल हैं इन भारतीयों के नाम