EPF Interest Rate increased: EPF मेंबर्स के लिए गुड न्यूज आखिरकार आ गई है। वित्त मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत की दर से EPF ब्याज की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। गौर करने वाली बात है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) के इम्प्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने इसी साल फरवरी में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत का सालाना ब्याज 8.25 प्रतिशत करने का सुझाव दिया था। यह प्रस्ताव दिल्ली में बोर्ड की 235वीं बैठक के दौरान दिया गया और इसके बाद अप्रूवल के लिए इसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को भेजा गया जिसे बाद में वित्त मंत्रालय को आगे बढ़ाया गया।

गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में EPFO ने कहा, ‘आमतौर पर वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही खत्म होने पर ब्याज दर का ऐलान किया जाता है। इस साल ब्याज दर पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा है और इससे ईपीएफ सदस्यों को दूसरी छोटी सेविंग्स स्कीम, GPF और पीपीएफ की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा।’

Gautam Gambhir: हेड कोच बने गौतम गंभीर के पास है 5 किलो चांदी, BMW और ऑडी, हर महीने करोड़ों की कमाई, जानें राहुल द्रविड़ कितने अमीर

फाइल पीएफ सेटलमेंट में लागू होगी नई ब्याज दर

EPFO की पोस्ट में आगे कहा गया, ‘नई ब्याज दर मौजूदा और पूर्व सदस्यों को उनके फाइनल पीएफ सेटलमेंट में लागू होगी। जिन सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में और वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत में फाइनल सेटलमेंट चुना था, उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। इन लोगों को बचा हुआ ब्याज भी मिलेगा। इसके अलावा, सभी एक्टिव EPF सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत की दर से ब्याज उनके खाते में मिलेगा।’

ईपीएफओ ने कहा कि उसने 8.25% की वार्षिक ब्याज दर के लिए प्रोसेसिंग शुरू कर दी है। बता दें कि यह ब्याज दर ईपीएफओ के ऋण और इक्विटी निवेश से होने वाली कमाई के आधार पर निर्धारित की जाती है।

Patanjali Ayurved: अब नहीं मिलेंगे पतंजलि आयुर्वेद के ये 14 प्रोडक्ट्स, लाइसेंस रद्द होने के बाद बिक्री बंद, चेक करें पूरी लिस्ट

जबकि वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ऋण उपकरणों से ब्याज से होने वाली इनकम का अनुमान लगाया जाता है। वित्तीय वर्ष के दौरान इक्विटी निवेश से होने वाली इनकम का पता इक्विटी के रिडम्पशन के बाद ही चलता है।

वित्त मंत्रालय ने मई 2024 में ईपीएफ के लिए 8.25 प्रतिशत सालाना ब्याज दर का अप्रूवल दे दिया था।

अधिसूचना के बाद से, संशोधित दरों पर ब्याज का भुगतान वर्तमान और निवर्तमान सदस्यों को उनके फाइनल पीएफ सेटलमेंट में किया जा रहा है। परिणामस्वरूप, 23,04,516 क्लेम सेटलमेंट किए गए हैं और 9260,40,35,488 रुपये की राशि सदस्यों को बांटी की गई है। जिसमें 8.25% की दर से सालाना ब्याज दर भी शामिल है।