एयर इंडिया के कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी है। टाटा ग्रुप अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया को लेकर लगातार बड़े फैसले ले रहा है। ऐसा ही एक फैसला आज (15 अप्रैल 2022) को लिया गया। एयर इंडिया ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कोरोना दौरान की गई वेतन कटौती को एयरलाइन ने चरणबद्ध तरीके से वापस लेने का फैसला किया है और यह 1 अप्रैल से लागू होगा। ये फैसला कोरोना के मामलों में कमी आने और एयरलाइन सेक्टर में रिकवरी के बाद लिया गया है।
एयरइंडिया ने अपने बयान में कहा कि “हमें उम्मीद है महामारी के बाद का समय हमारी पहुंच में है। एविएशन सेक्टर भी कुछ बदलावों के साथ फिर से उड़ान भरने लगा है और हमारे प्रदर्शन में भी कुछ बदलाव दिखने लगे हैं। हमे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वेतन कटौती की समीक्षा की गई है और इसे चरणबद्ध तरीके से इसे बहाल करने का फैसला किया है।”
कंपनी से जारी किए गए लेटर के अनुसार पायलटों के उड़ान भत्ते में 20 फीसदी, विशेष भत्ते में 25 फीसदी और वाइड बॉडी भत्ते में 25 फीसदी की कटौती वापिस ली गई है। कोरोना महामारी की शुरुआत के समय एयरलाइंस की ओर से उड़ान भत्ते में 35 फीसदी, विशेष भत्ते में 40 फीसदी और वाइड बॉडी भत्ते में 40 फीसदी की कटौती की गई थी।
केबिन क्रू मेंबर्स के उड़ान भत्ते और वाइड बॉडी भत्ते में 10 और 5 फीसदी की कटौती वापस ली गई है। कोरोना की शुरुआत के समय केबिन क्रू मेंबर्स के उड़ान भत्ते में 15 फीसदी और वाइड बॉडी भत्ते में 20 फीसदी की गई थी। केबिन क्रू मेंबर्स के उड़ान भत्ते और वाइड बॉडी भत्ते में 10 और 5 फीसदी की कटौती वापस ली गई है। कोरोना की शुरुआत के समय केबिन क्रू मेंबर्स के उड़ान भत्ते में 15 फीसदी और वाइड बॉडी भत्ते में 20 फीसदी की गई थी।
इन बातों में कोई बदलाव नहीं: इसके साथ ही कंपनी की तरफ से बताया गया है कि पायलटों और क्रु मेंबर्स के लिए इंटरनेशनल लेओवर भत्ते और डोमेस्टिक लेओवर भत्ते में कोई बदलाव नहीं किया है।