टेलीकॉम कंपनी Aircel अपनी ने अपनी कंज्यूमर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी की ओर से ये ऑफर एक सीमित अवधि के लिए की पेश किया गया है, जिसमें वे अपने नेटवर्क के नंबरों पर रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटिड यानी मनचाही बात कर सकते हैं। वे न सिर्फ कॉल पर बात कर सकते हैं बल्कि इंटरनेट पर कितना भी डाटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसके कॉम्बो 123 रिचार्ज में उपभोक्ता रात 12 से सुबह 6 के बजे के बीच एयरसेल से एयरसेल पर असीमित बातें और असीमिट डाटा (500 एमबी के बाद स्पीड कम हो जाएगी) का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा इस ऑफर के तहत उपभोक्ता कुछ शर्तों के साथ किसी विशेष पोर्टल से असीमित वीडियो और गाने भी रातभर डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि 123 रुपए की यह पेशकश 14 दिन तक वैध रहेगी।