कमजोर वैश्विक रुख के बीच समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार चौथे सप्ताह गिरकर चार माह के निचले स्तर 26,000 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए। वहीं बिकवाली दबाव के चलते चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल ब्याज दर बढ़ाने का संकेत देने से डालर में तेजी आई और सोने की मांग घट गई। इससे सोने में नरमी का रुख बना। वैश्विक स्तर पर सोना 1129.60 डालर तक लुढ़कने के बाद 1131.90 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ, जो 2010 के बाद से सबसे निचला स्तर है।

वहीं न्यूयार्क में चांदी टूट कर 14.83 डालर प्रति औंस पर आ गई। इसके अलावा घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं की मांग सुस्त पड़ने और निवेशकों द्वारा शेयर बाजार में निवेश करने से बाजार धारणा कमजोर हुई।

इस बीच सरकार ने सोने का आयात शुल्क मूल्य घटकर 376 डालर प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 498 डालर प्रति किलो कर दिया। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव लिवाली समर्थन के चलते क्रमश: 26,350 रुपए और 26,200 रुपए प्रति दस ग्राम मजबूत खुले।

बाद में वैश्विक मंदी के बीच मांग में कमी के चलते अंत में 330 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 26,000 रुपए और 25,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए, जो 18 मार्च के बाद का निचला स्तर है। गिन्नी के भाव भी 100 रुपए टूट कर 22,900 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव बिकवाली दबाव के चलते 1400 रुपए की गिरावट के साथ 34,350 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1415 रुपए टूट कर 34,200 रुपए किलो बंद हुए।

चांदी सिक्का के भाव 3000 रुपए की गिरावट के साथ 50,000-51, 000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।