Gold And Silver Price Today In India: बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी का ऐलान किया था। और तभी से लगातार सोने के दामों में गिरावट जारी है। बात करें आज यानी 29 जुलाई 2024 को भारत में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 68,380 रुपये पर पहुंच गया। यानी एक ग्राम सोने का दाम 6838 रुपये है। वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 62,682 रुपये पर है।
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट गोल्ड का दाम 6.3 प्रतिशत गिरा है। वहीं पिछले 10 दिनों की बात करें तो कीमत 6.6 प्रतिशत तक नीचे आ गई है। फिलहाल देश में चांदी का भाव 813.9 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
दिल्ली में सोने का भाव (Gold rate in Delhi)
दिल्ली में 29 जुलाई को 10 ग्राम गोल्ड का रेट 68,270 रुपये है। जबकि 28 जुलाई को भी 10 ग्राम सोने का भाव 68,270 रुपये था। जबकि पिछले सप्ताह 22 जुलाई को 10 ग्राम सोने की कीमत 72,840 रुपये थी।
दिल्ली में चांदी का भाव (Silver rate in Delhi)
दिल्ली में चांदी का भाव 29 जुलाई को 81,250 रुपये प्रतिकिलोग्राम है। 28 जुलाई को भी चांदी का यही भाव था। वहीं 22 जुलाई को चांदी 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।
ऑल-टाइम हाई पर शेयर बाजार, Sensex 81,700 के पार, Nifty 25000 के करीब
मुंबई में गोल्ड का भाव ( Gold rate in Mumbai)
मुंबई में 29 जुलाई को 10 ग्राम गोल्ड का भाव 68,380 रुपये है। 28 जुलाई को भी सोने का यही दाम मुंबई में था। 22 जुलाई की बात करें तो 10 ग्राम सोने की कीमत 72,960 रुपये थी।
मुंबई में चांदी का भाव (Silver rate in Mumbai)
मुंबई में 29 जुलाई को चांदी का भाव 81,390 रुपये किलोग्राम था। 28 जुलाई को भी चांदी इसी भाव पर थी। वहीं एक सप्ताह पहले मुंबई में चांदी का भाव 89,160 रुपये किलोग्राम था।
कोलकाता में गोल्ड का भाव (Gold rate in Kolkata)
कोलकाता में 29 जुलाई को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 68,290 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 28 जुलाई 2024 को भी सोने का यही भाव कोलकाता में था। वही एक सप्ताह पहले 10 ग्राम सोने की कीमत 72,870 रुपये थी।
कोलकाता में चांदी का भाव (Silver rate in Kolkata)
कोलकाता में आज 29 जुलाई को चांदी का रेट 81,280 प्रति किलोग्राम है। जबकि 28 जुलाई को भी चांदी का यही भाव था। वहीं पिछले सप्ताह 22 जुलाई को चांदी का भाव 89,040 रुपये प्रति किलोग्राम था।
चेन्नई में गोल्ड का भाव (Gold rate in Chennai)
चेन्नई में 29 जुलाई को 10 ग्राम गोल्ड का रेट 68,580 रुपये था। जबकि 28 जुलाई को गोल्ड का भाव 68,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं 22 जुलाई को सोना 73,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
चेन्नई में चांदी का भाव (Silver rate in Chennai)
29 जुलाई को चेन्नई में चांदी का भाव 81,620 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि कल 28 जुलाई को भी यही भाव था। वहीं 22 जुलाई 2024 को यानी बजट से पहले चांदी 89,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।