यदि आप सोना- चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके के लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। दरअसल सोने चांदी की कीमत में बीते दो दिनों से गिरावट का सिलसिला चल रहा है जो आज भी जारी है। एमसीएक्स पर जून वायदा के मुताबिक आज सोने के भाव सुबह 10 बजे  0.18 फीसदी या 97 रुपए गिरकर 52,531 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है जबकि चांदी का भाव 0.41 फीसदी या 282 रुपए की गिरावट के साथ 68,124 रुपए प्रति किलो पर आ गया है।

पिछले तीन दिनों से गिरावट जारी सोने चांदी की कीमतों में पिछले तीन दिनों से लागातर गिरावट जारी है। 18 अप्रैल को 10 ग्राम होने का भाव करीब 53,590 रुपए प्रति ग्राम थी जो गुरुवार को 52,531 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई। इस दौरान सोने की कीमत में करीब 1,059 रुपए की गिरावट आई है। वहीं चांदी की बात करें तो 18 अप्रैल को भाव 70,500 रुपए के करीब था जो गुरुवार को 68,124 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। इस अवधि में चांदी में करीब 2 हजार रुपए प्रति किलो से अधिक की गिरावट हुई है।

क्यों कम हो रही है कीमत:समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार सोने की कीमत एक हफ्ते के निचले स्तर पर आ गई। कीमत में गिरावट का बड़ा कारण अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी में मजबूती आना है जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार  में सोने-चांदी की मांग में कमी देखी आई हैं।   

ऐसे पता लगाए अपने शहर में कीमत: देशभर के अलग-अलग राज्यों में सोने-चांदी की कीमत उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और राज्य करों के कारण बदलती रहती है।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप 8955664433 मिस्ड कॉल देकर अपने शहर में सोने और चांदी के कीमत जान सकते हैं।

शुद्धता के हिसाब से अलग-अलग कीमत:सोने की शुद्धता के मुताबिक सोने की कीमत बदलती है। सोने की शुद्धता को 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक मापा जाता है। इसके लिए हॉलमार्क के अलग-अलग चिन्हों का प्रयोग किया जाता है।