विदेशों से कमजोर रुख की अनदेखी करते हुए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मामूली लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 20 रुपए बढ़कर 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। औद्योगिकी इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ाने से चांदी भी 20 रुपए सुधरकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सर्राफा कारोबारियों ने हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली को दिया लेकिन विदेशों से कमजोर रुख ने कीमतों पर अंकुश लगाया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.23 प्रतिशत घटकर 1,316.70 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी भी 0.20 प्रतिशत गिरकर 17.06 डॉलर प्रति औंस रही।
राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 20-20 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 30,500 रुपए और 30,350 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। सोमवार के कारोबारी दिन में सोना 30 रुपए उछला था। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर बनी रही। वहीं, दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 20 रुपए बढ़कर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 15 रुपए कमजोर होकर 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम रही। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाली 73 हजार रुपए और सिक्का बिकवाली 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे।
बता दें कि विदेशों में कमजोरी के रुख की अनदेखी करते हुए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मामूली लिवाली के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 30 रुपए की तेजी के साथ 30,480 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। हालांकि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निमार्ताओं का उठाव कम होने से चांदी की कीमत 120 रुपए की गिरावट के साथ 39,880 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई थी। सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं कुछ लिवाली को दिया लेकिन विदेशों में कमजोरी के रुख ने तेजी पर कुछ अंकुश लगा दिया था।