सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण सोने के भाव लगातार पांचवें दिन चढ़े और 175 रुपए की मजबूती के साथ 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग आने से भी इसके भाव मजबूत हुए। चांदी में भी इसी तरह का रुख रहा। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग आने से चांदी 250 रुपए की तेजी लेकर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी रुख के कारण बाजार की धारणा सकारात्मक रही।

डॉलर के चार सप्ताह के निचले स्तर तक गिर जाने से विदेशी बाजारों में सोना माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।सिंगापुर में सोना 0.33 प्रतिशत चढ़कर 1,291.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.54 प्रतिशत की बढ़त लेकर 16.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 175-175 रुपए मजबूत होकर क्रमश: 30,250 रुपए तथा 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। पिछले चार कारोबारी दिवस में यह 390 रुपए मजबूत हुआ है।

हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 250 रुपए तेज होकर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 510 रुपए चमककर 38,850 रुपए प्रति किलोग्राम रही। हालांकि, चांदी के सिक्के अपरिर्वितत रहे। सिक्का लिवाल 72 हजार रुपए तथा सिक्का बिकवाल 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।