वैश्विक बाजार के कमजोर रुख और बिचौलियों की भागीदारी कमजोर पड़ने से वायदा सोना भाव गुरुवार को 0.15 प्रतिशत गिरकर 29,487 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिंसबर में आपूर्ति वाले सोने के 345 लॉट कारोबार में वायदा भाव 43 रुपए यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 29,487 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। इसी तरह, फरवरी में आपूर्ति के लिए 35 लॉट कारोबार में पीली धातु का वायदा भाव 39 रुपए यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 29,620 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया।
बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा में गिरावट की वजह वैश्विक बाजार में कीमती धातु के कमजोर रुख को बताया। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में गुरुवार को सोना 0.17 प्रतिशत गिरकर 1,289.30 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और कारोबारियों की ओर से सौदों में कटौती के चलते वायदा चांदी भाव गुरुवार को 0.22 प्रतिशत गिरकर 40,160 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अगले साल मार्च में आपूर्ति के लिए 48 लॉट के कारोबार में चांदी वायदा भाव 89 रुपए यानी 0.22 प्रतिशत गिरकर 40,160 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।
इसी तरह, दिसंबर आपूर्ति के लिए 389 लॉट के कारोबार में चांदी वायदा भाव 79 रुपए यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 39,490 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सट्टेबाजों की ओर से भागीदारी में कटौती के साथ कमजोर वैश्विक रुख ने वायदा कारोबार पर चांदी की कीमतों को प्रभावित किया। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में चांदी 0.29 प्रतिशत गिरकर 17.08 डॉलर प्रति औंस रही। वहीं, वैश्विक बाजारों के स्थिर रुख के बीच सोना वायदा बुधवार को 0.11% तक चढ़कर 29,380 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था। एमसीएक्स पर सोना दिसंबर 1461 लॉट के कारोबार के बीच 33 रुपए 0.11% चढ़कर 29,380 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बोला गया था।