नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रूख के अनुरूप सटोरिये अपने सौदों के कटान में संलग्न हो गए जिससे वायदा कारोबार में आज सोने का भाव 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,678 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
एमसीएक्स में सोने के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 43 रुपए अथवा 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,678 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 409 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार सोने के फरवरी 2015 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 21 रुपए अथवा 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,883 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें मात्र एक लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमत में गिरावट का श्रेय डॉलर की मजबूती के के बीच वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग कमजोर होने के कारण कमजोर वैश्विक रूख के अनुरूप सटोरियों द्वारा की गई सौदों की कटान को दिया।
इस बीच आज सुबह के कारोबार में सिंगापुर में सोने की कीमत 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,203.02 डॉलर प्रति औंस रह गई।