Gold Price in India (सोना का आज का भाव ), 28 March 2024: सोने ने आज (28 मार्च 2024) एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। सोना आज अपने उच्चतम स्तर यानी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। जी हां, 10 ग्राम सोने की कीमत आज 137 रुपये महंगा होकर 66,971 रुपये हो गई। सोने का यह दाम इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर लिस्टेड है। बता दें कि 21 मार्च 2024 को ही सोने ने उस वक्त ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था जब 10 ग्राम सोने का रेट 66,968 रुपये पर पहुंच गया था।

सिर्फ एक महीने में 4 हजार से ज्यादा महंगा हुआ गोल्ड

मार्च 2024 में सोने के रेट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। एक बार फिर सोने ने बंपर रिटर्न दिया है और 1 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 के बीच चार हजार रुपये से ज्यादा दाम बढ़े हैं। 1 मार्च को 10 ग्राम सोने की कीमत 62,592 रुपये थी जबकि 28 मार्च को 66,971 रुपये पहुंच गई। इस तरह गोल्ड के रेट कुल 4,379 रुपये बढ़ गए।

कौन हैं 68 की उम्र में तीसरी शादी करने वाले वकील हरीश साल्वे? 1 रुपये में लड़ा केस, लाखों रुपये है फीस, जानें नेट वर्थ

28 मार्च 2024 को 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 50,228 रुपये है। वहीं 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 61,345 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 66,971 रुपये है।

2023 में 8 हजार रुपये से ज्यादा की हुई थी तेजी

साल 2023 में सोने के रेट सबसे ज्यादा बढ़े। पिछले साल सोनी 54,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था जो साल खत्म होने के समय (31 दिसंबर 2023) को 63,246 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। सिर्फ 1 साल में सोने के दाम 16 प्रतिशत यानी 8,379 रुपये तक बढ़े।

इस साल और बढ़ेंगे दाम

मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने के दाम में इस साल और तेजी देखने को मिलेगी। और साल 2024 के आखिर तक 10 ग्राम सोने का दाम 70 हजार रुपये तक जा सकता है।

चांदी के भाव में भी इजाफा

बात करें चांदी के भाव की तो आज (28 मार्च 2024) इसमें मामूली तेजी देखने को मिली है। चांदी आज 14 रुपये महंगी होकर 74,011 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पुराना दाम 73,997 रुपये था। चांदी के ऑल टाइम हाई की बात करें तो 4 दिसंबर 2023 को चांदी 77,073 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी। लेकिन साल 2024 के आखिर तक चांदी के दाम 75 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकते हैं।