वैश्विक रुख में नरमी के बीच प्रतिभागियों द्वारा सौदे काटने के मद्देनजर सोने का भाव 0.38 प्रतिशत गिरकर 31,577 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में अक्तूबर की डिलीवरी के लिए सोना 1,443 लाट के कारोबार में 120 रुपए या 0.38 प्रतिशत गिरकर 31,577 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह अगस्त की डलीवरी के लिए सोना छह लाट के कारोबार में 116 रुपए या 0.37 प्रतिशत गिरकर 31,492 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में नरमी के रुझान से यहां सोने का वायदा भाव प्रभावित हुआ।