Syrma SGS Technology GMP: शेयर बाजार में हाल ही में बंद हुए सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग पर सभी निवेशकों का नजरें टिकी हुई हैं। इसके जीएमपी में बड़ा उछाल देखा जा रहा है। आपीओ वॉच के अनुसार, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का जीएमपी 20 अगस्त को 28 फीसदी बढ़कर 60 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है।

लगातार बढ़ रहा GMP

आईपीओं बंद होने के बाद से सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज के जीएमपी लगातार बढ़ता देखने को मिल रही है। 18 अगस्त को आईपीओ बंद होने के दिन जीएमपी 35 रुपए पर था, जो अगले दिन यानी 19 अगस्त बढ़कर 45 रुपए हो गया। फिर यह बढ़कर 20 अगस्त को 60 रुपए पर पहुंच गया है।  

क्या होता है GMP ?

कानूनी रूप से किसी भी कंपनी के शेयर प्राइमरी और सेकेंडरी दो मार्केटों में ट्रेड करते हैं। प्राइमरी मार्केट जनता के लिए होते हैं। जहां कंपनियां आईपीओ लाकर पैसा जुटाती है और प्राइमरी मार्केट को आम भाषा शेयर बाजार कहते हैं, जिसे सेबी जैसी बड़ी सरकारी संस्थाएं विनियमित करती है जबकि सेकेंडरी मार्केट को ही ग्रे मार्केट कहते हैं। आईपीओ आने से कोई भी शेयर पहले से ग्रे मार्किट करता है। इसे किसी भी सरकारी संस्था की ओर से विनियमित नहीं किया जाता है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम किसी भी निवेशक को उस शेयर के प्रति बाजार के रुझान को बताता है। निवेशक किसी कंपनी के शेयर बाजार लिस्ट होने से पहले इश्यू प्राइस से अधिक शेयर की कीमत देने को तैयार हो जाता है तो उसे ग्रे मार्केट प्रीमियम कहते हैं, जितने अधिक निवेशकों का रुझान शेयर की तरह पॉजिटिव होता है ग्रे मार्केट प्रीमियम उतना ही अधिक होता है।

Syrma SGS Technology के आईपीओ को निवेशकों का रिस्पांस

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच खुला था। कंपनी ने आईपीओ में शेयर प्राइस 209 और 220 रुपए प्रति शेयर रखा था। आईपीओ को निवेशकों के जबरदस्त रिस्पांस मिला और 32.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर अलॉटमेंट 23 अगस्त को और लिस्टिंग 26 अगस्त को हो सकती है।