एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Asia Richest man Gautam Adani) ने शनिवार को कहा कि भारत 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें एक ट्रिलियन डॉलर (Trillion dollar economy) की अर्थव्यवस्था बनने में 58 साल लग गए, लेकिन अगले 12 से 18 महीनों में भारत एक ट्रिलियन डॉलर की दर से आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही गौतम अडानी ने कहा कि चीन को भी पश्चिमी लोकतांत्रिक सिद्धांतों को अपनाना चाहिए।
21वीं वर्ल्ड कांग्रेस World Congress) को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने कहा, “जिस गति से सरकार एक साथ सामाजिक और आर्थिक सुधारों को क्रियान्वित कर रही है, मुझे आशा है कि अगले दशक के भीतर भारत हर 12 से 18 महीनों में अपने सकल घरेलू उत्पाद में एक ट्रिलियन डॉलर जोड़ना शुरू कर देगा, जिससे हम अच्छी तरह से आगे बढ़ेंगे। 2050 तक 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का ट्रैक तैयार हो जायेगा। इसके साथ ही शेयर बाजार पूंजीकरण भी संभवतः 45 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो जाएगा।”
भारत के ग्रोथ का जिक्र करते हुए गौतम अडानी ने कहा, “वह देश, जो अपने औपनिवेशिक शासकों द्वारा कुचला गया, आज एक असाधारण विकास के मुहाने पर खड़ा है और अपने लोकतंत्र और विविधता से समझौता किए बिना एक उच्च आय वाले राष्ट्र के रूप में उभरने की राह पर एकमात्र प्रमुख देश है। 2030 से पहले हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे और उसके बाद 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे।”
गौतम अडानी ने कहा कि 2050 तक भारत में प्रति व्यक्ति औसत आय करीब 1600 अमेरिक डॉलर होगी, जो वर्तमान से 700 फीसदी अधिक है। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास और लोकतंत्र के संयोजन की भारत की सफलता की कहानी का कोई समानांतर नहीं है। एक नए लचीले भारत के निर्माण की नींव पहले ही रखी जा चुकी है।
गौतम अडानी ने कहा कि अगले तीन दशक भारत को एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) के मामले में सबसे आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा, “साल 2021 में भारत में यूनिकॉर्न्स की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज थी। भारत ने साल 2021 में वैश्विक स्तर पर रियल टाइम ट्रांजेक्शंस (Real Time Transactions) को अंजाम दिया। यह यूएस, फ्रांस, कनाडा और जर्मनी को मिला भी दे, तो उससे भी 6 गुना अधिक था।”