Inside Photos of Gautam Adani house, his Net worth: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और भारत के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक गौतम अडानी की नेट वर्थ में बड़ी गिरावट हुई है। 21 नवंबर, 2024 को न्यू यॉर्क में गौतम अडानी पर हजारों करोड़ की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरो लगने के बाद उनकी नेटवर्क में करीब 10.5 बिलियन डॉलर (करीब 88,726 करोड़ रुपये) की कमी आई है।

यूएस अभियोजकों के मुताबिक, अडानी समेत कुछ अन्य लोगों ने एक सोलर एनर्जी कॉनट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी। भले ही उनकी नेटवर्थ में बहुत बड़ी कमी आई हो लेकिन अपनी भारत के सबसे पावरफुल बिजनेस टायकून में गिने जाने वाले अडानी को उनकी आलीशान लाइफ के लिए जाना जाता है।

अमेरिका में गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोपों वाली खबरें गलत, अडानी ग्रुप का बड़ा बयान

गौतम अडानी के आलीशान घर

गौतम अडानी के घरों में फर्श से अर्श तक पहुंचने के सफर की झलक मिलती है। उनके घरों में ताकत और भव्यता की झलक मिलती है। अहमदाबाद से लेकर दिल्ली तक कई जगहों पर फैली उनकी प्रॉपर्टीज ना सिर्फ रहने की जगह हैं, बल्कि इनमें पैसा, स्टेटस और लग्जरी की झलक देखने को मिलती है।

अहमदाबाद में आलीशान Adani House

अहमदाबाद के मिथकाली क्रॉसिंग्स पर बने गौतम अडानी का यह घर एक असाधारण बंगला है जो उनके सफर के दौरान विज़न और एम्बिशन को दिखाते हैं। अडानी के इस घर में अच्छी तरह से सुसज्जित एक लॉन है जिसमें विलासिता और और फंक्शनालिटी की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिलती है।

घूसखोरी के आरोपों से संकट में अडानी ग्रुप, बांग्लादेश और श्री लंका में पावर प्रोजेक्ट पर मंडराया खतरा!

अहमदाबाद स्थित उनका घर सिर्फ एक हवेली से कहीं ज्यादा है, यह उनकी कारोबारी सफलता और गुजरात में उनकी जड़ों का प्रतिबिंब है।

नवरंगपुरा में मिथाकली क्रॉसिंग्स के पास बने इस शानदार एस्टेट में मॉडर्न डिजाइन और पारंपरिकता का मिश्रण है जिसमें विलासिता और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, घर में महंगे डेकोरेटिव आइटम और बड़े लिविंग एरिया हैं।

दिल्ली के लुटियंस में भव्य बंगला

दिल्ली में गौतम अडानी का घर राजधानी के प्रतिष्ठित लुटियंस ज़ोन इलाके में भगवान दास रोड पर स्थित है। अडानी का यह विशाल बंगला 25000 स्क्वायर फीट में फैला है और कुल 3 एकड़ में बना है। इस बंगले में मॉडर्न आर्किटेक्चर के साथ पारंपरिक सुख-सुविधा का मिश्रण है और कंटेपररी डिजाइन के साथ भारत की समृद्ध विरासत का संगम देखने को मिलता है।

करीब 400 करोड़ रुपये की वैल्यू वाली यह लुटिंयस प्रॉपर्टी भारत के राजनीतिक और डिप्लोमैटिक पावर के दिल में बसती है। यह सिर्फ एक घर नहीं है – यह शक्ति का एक प्रतीक है, जिसे रणनीतिक रूप से देश के एलीट क्लास के लोगों के बीच बनाया गया है।

अडानी ग्रुप का उदय

अडानी ग्रुप की ग्रोथ पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है। पोर्ट्स से लेकर पावर प्लांट्स, एयरपोर्ट्स से लेकर माइनिंग ऑपरेशंस तक इस ग्रुप की पहुंच भारत के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण इंडस्ट्रीज तक है। अडानी की लीडरशिप में इस ग्रुप ने भारत की ऊर्जा स्वतंत्रता को बढ़ावा देने और इसके लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कंपनी के विविध पोर्टफोलियो ने उन्हें हालिया वित्तीय असफलताओं के बावजूद शीर्ष वैश्विक अरबपतियों के बीच अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने में मदद की है।

शांतिग्राम टाउनशिप: विलासिता का प्रमाण

अडानी ग्रुप के तहत सबसे जाने-माने रियल एस्टेट डिवेलपमेंट में से एक अहमदाबाद स्थित शांतिग्राम टाउनशिप है। 580 एकड़ में फैली इस टाउनशिप में आलीशान शांतिग्राम गेस्ट हाउस भी है। इस गेस्ट हाउस को मेहमानों को ठहराने के लिए शानदार विलासिता ऑफर करने के इरादे से डिज़ाइन किया गया है। यह सिर्फ एक गेस्ट हाउस नहीं है, बल्कि इसमें बिजनेस के साथ लग्जरी ऑफर करने की अडानी ग्रुप की प्रतिबद्धता भी दिखती है। यह एक ऐसी जगह है जहां दुनियाभर से आने वाले मेहमान अडानी की दुनिया की भव्यता और विलासिता देख खुश होते हैं।

अडानी के लग्जरी जेट और कार

गौतम अडानी की आलीशान लाइफ स्टाइल की झलक उनके घर के अलावा उनके प्राइवेट जेट और लग्जरी गाड़ियों में भी देखने को मिलती है।

प्राइवेट जेट कलेक्शन

अडानी के पास प्राइवेट जेट का एक पूरा बेड़ा है जो उनके स्टेटस और कारोबारी जरूरतों को दिखाता है। उनके जेट कलेक्शन में टॉप-टियर एयरक्राफ्ट जैसे Bombardier Challenger 605, Embraer Legacy 650 और Hawker Beechcraft 850XP शामिल हैं।

ये जेट ना केवल ट्रांसपोर्टेशन का जरिया हैं बल्कि उनके बिजनेस एम्पायर की बड़ी पहुंच का प्रतीक भी हैं।

गौतम अडानी का कार कलेक्शन

अडानी के कार कलेक्शन की बात करें तो कई लग्जरी गाड़ियां उनके बेड़े में शामिल हैं। उनके कलेक्शन में दुनिया के जाने-माने महंगे ब्रांड्स के लग्जरी ऑटोमोबाइल्स मौजूद हैं। अडानी के पास Rolls-Royce Ghost, Ferrari California, BMW 7 Series, Audi Q7 और Range Rover LWB जैसी गाड़ियां हैं। अडानी के बेड़े में शामिल हर कार लग्जरी, स्पीड और परफॉर्मेंस की जुगलबंदी ऑफर करती है।

परोपकारी गौतम अडानी

गौतम अडानी को दुनिया में उनके विशाल कारोबारी साम्राज्य और पैसे के लिए तो जाना ही जाता है, लेकिन वे एक बड़े दानवीर भी हैं। गुजरात की एक टेक्सटाइल मर्चेंट परिवार से ताल्लुक रखने वाले अडानी समाज के लिए भी सोचते हैं और जमकर दान करते हैं। अडानी फाउंडेशन के जरिए वह शिक्षा, स्वास्थ्य और सतत विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। भारत में हाशिये पर पड़े लोगों के जीवन स्तर को बेहतर कने के लिए भी अडानी फाउंडेशन काम कर रहा है।

क्या आपको पता है कि भारत में सबसे ज्यादा दान करने वाला कारोबारी कौन है? Hurun India ने गुरुवार (7 नवंबर 2024) को भारत के सबसे बड़े दानवीरों की नई लिस्ट रिलीज की है। इस लिस्ट में कौन है नंबर 1 पर? इस सवाल के जवाब के साथ ही जानें अडानी और अंबानी किस नंबर पर आते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें