अडानी समूह (Adani Group) ने ओपन ऑफर के तहत खरीदे गए एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों के लिए तय रकम से अतिरिक्त कीमत देने का फैसला किया है। अडानी समूह ने ओपन ऑफ़र के तहत एनडीटीवी के शेयर 294 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदा था। लेकिन अब अडानी समूह ने इसके अतिरिक्त 48 रुपये 65 पैसे देने का फैसला किया है। यानी अब एनडीटीवी के एक शेयर की कीमत 342.65 रुपये प्रति शेयर होगी।

प्रणय रॉय और राधिका रॉय को ₹342.65 प्रति शेयर की दर से किया गया भुगतान

अडानी समूह ने NDTV के संस्थापकों को ₹342.65 प्रति शेयर की दर से (प्रणय रॉय और राधिका रॉय) भुगतान किया था। वहीं दर अब ओपन ऑफर के तहत शेयर बेचने वालों को भी दिया जायेगा। बता दें कि पहले NDTV का ओपन ऑफर मूल्य ₹294 प्रति शेयर था और प्रमोटर ट्रांसफर मूल्य ₹342.65 प्रति शेयर था।

नवंबर में ओपन ऑफर हुआ था लॉन्च

अडानी एंटरप्राइजेज ने 22 नवंबर 2022 से 5 दिसंबर 2022 तक NDTV में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च किया था। उस ओपन ऑफर में निवेशक एनडीटीवी के 53 लाख से अधिक शेयरों को बेचने के इच्छुक थे। वहीं स्टॉक के ट्रेडिंग मूल्य पर भी भारी छूट दी गई थी।

पिछले हफ्ते एनडीटीवी ने बयान जारी कर कहा था कि उसके संस्थापकों (प्रणय रॉय और राधिका रॉय) ने अरबपति गौतम अडानी के समूह द्वारा कंपनी के अधिकांश शेयर लेने के बाद निदेशकों के रूप में इस्तीफा दे दिया था। एनडीटीवी ने एक बयान में कहा था कि रॉय दंपति के साथ चार अन्य स्वतंत्र निदेशकों ने भी इस्तीफा दे दिया, जो 30 दिसंबर से प्रभावी है।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पास उसकी सहायक कंपनियों (आरआरपीआर होल्डिंग और विश्वप्रधान कमर्शियल) के माध्यम से अब एनडीटीवी का 64.72% हिस्सा है। एनडीटीवी तीन राष्ट्रीय चैनल चलाता है। हालांकि एनडीटीवी में रॉय परिवार की 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बनी रहेगी। बता दें कि एनडीटीवी से रविश कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है।