दुनिया के टॉप अरबपतियों की संपत्ति में भारी गिरावट हुई है। दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क (Elon Musk) और दुनिया के चौथे अमीर व्‍यक्ति की गौतम अडानी की संपत्ति एक ही दिन में 12.41 बिलियन डॉलर कम हो चुकी है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी को भी भारी नुकसान हुआ है। इनकी संपत्तियों में गिरावट का कारण टेस्‍ला, अडानी ग्रुप और मुकेश अंबानी के शेयरों में तेज गिरावट है।

ब्‍लूमवर्ग (Bloomberg Billionaires Index) के रिपोर्ट की बात करें तो, भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति गौतम अडानी के नेटवर्थ गिरी है। उनकी संपत्ति में 2.11 बिलियन डॉलर यानी करीब 17,400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं टेस्‍ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क की संपत्ति को एक ही दिन में 10.3 बिलियन डॉलर यानी 85,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

इसके साथ ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को एक दिन में 5.92 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। जबकि तीसरे पायदान पर स्थित बर्नार्ड अरनॉल्‍ट (Bernard Arnault) को एक ही दिन में 4.85 बिल‍ियन डॉलर का नुकसाना झेलना पड़ा है।

मुकेश अंबानी को भी हुआ नुकसान

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्‍ट में मुकेश अंबानी 10वें नंबर पर हैं। इसकी कुल संपत्ति 83.6 बिलियन डॉलर है और इनकी संपत्ति में 24 घंंटे के दौरान करीब 93.7 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। बता दें कि यह टॉप 10 अमीरों के लिस्‍ट में दूसरे भारतीय हैं। इसके अलावा मुकेश अंबानी भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं।

गौतम अडानी और एलन मस्‍क के पास कितनी संपत्ति‍

अडानी ग्रुप के चेयरमैन और टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क की संपत्ति में इतनी गिरावट के बाद, अब गौतम अडानी की कुल संपत्ति‍ 125 बिलियन डॉलर है, जबकि एलन मस्‍क की कुल संपत्ति 210 बिलियन डॉलर है। वहीं जेफ बेजोस के पास कुल 137 बिलियन डॉलर संपत्ति‍ और बर्नार्ड अरनॉल्‍ट के पास कुल 131 बिलियन डॉलर की संपत्ति‍ है।

इस कारण चर्चा में अडानी और एलन मस्‍क

गौरतलब है कि टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क ने हाल ही में ट्विटर खरीदने के लिए फिर से पुराना ऑफर पेश किया है। जल्‍द ही ट्विटर को लेकर बड़ी डील हो सकती है। वहीं गौतम अडानी ने हाल ही में राजस्‍थान में 60 हजार करोड़ के निवेश को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।