गौतम अडानी की कंपनी ग्रीन एनर्जी को गुजरात में एक प्रोजेक्ट मिला है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अडानी ग्रीन एनर्जी ने प्लांट शुरू करने का ऐलान किया था।
गुजरात में किसका प्रोजेक्ट: अडानी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडरी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फिफ्टीन लिमिटेड (एआरईएचफिफ्टीनएल) ने टोरेंट पावर से 150 मेगावाट क्षमता की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने प्रतिस्पर्धी बोलियों की प्रक्रिया के माध्यम से यह परियोजना हासिल की। इस प्रोजेक्ट क्षमता के लिए निर्धारित शुल्क, 25 वर्ष की अवधि के लिए 2.22 रुपये प्रति किलोवाट है। (ये पढ़ें—इस तेल का विरोध करते हैं रामदेव)
इस प्रोजेक्ट के वित्तवर्ष 2023 के तीसरी तिमाही तक चालू होने की उम्मीद है। मौजूदा समय में कंपनी की 3,520 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं चालू हैं।
उत्तर प्रदेश में प्लांट: इससे पहले अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की कंपनी ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 50 मेगावाट क्षमता का सौर बिजली प्लांट चालू किया है। नये प्लांट के चालू होने से कंपनी की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 3,000 मेगावाट से अधिक हो गई है। इस कंपनी का उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के साथ 25 साल के लिये बिजली खरीद समझौता है।
यह समझौता 3.07 रुपये प्रति यूनिट की दर पर किया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने 1.35 अरब डॉलर के कर्ज जुटाये हैं। ये कर्ज 12 अंतरराष्ट्रीय बैंकों के समूह के साथ किये एक समझौते के तहत जुटाए गए हैं।
2020 में की थी बड़ी डील: आपको बता दें कि साल 2020 में अडानी ग्रीन एनर्जी ने सोलर पावर की बड़ी डील की थी। ये डील 6 अरब डॉलर की है। दरअसल, अप्रैल-जून तिमाही के दौरान ग्रीन एनर्जी ने दुनिया की सबसे बड़ी 8GW सोलर बिड जीती थी। (ये पढ़ें—रामदेव की कंपनी से 13 निवेशकों की शिकायत)
इसके साथ ही कंपनी 2025 तक 25GW रिन्यूएबल कैपेसिटी की क्षमता के लक्ष्य की तरफ भी बढ़ रही है। इस डील का फायदा कंपनी के शेयर और गौतम अडानी के नेटवर्थ पर भी मिला। इस डील के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमत 6 गुना से ज्यादा हो गई।
कौन संभाल रहा कारोबार: वैसे तो अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन गौतम अडानी हैं लेकिन इस कंपनी का कारोबार विनीत जैन देखते हैं। विनीत जैन कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। वह 15 वर्षों से अडानी समूह के साथ जुड़े हैं।