Gautam Adani’s interview to Financial Times: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने समाचार चैनल एनडीटीवी (NDTV) खरीदने को लेकर एक बयान दिया है। इसमें उन्होंने एनडीटीवी खरीद को ‘व्यावसायिक अवसर’ (Business Opportunity) से ज्यादा ‘दायित्व’ (Responsibility) बताया है। उन्होंने फाइनेंसियल टाइम्स (Financial Times) से इंटरव्यू में कहा कि नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) को खरीदना व्यवसाय से अधिक जिम्मेदारी है। अडानी ने यह भी कहा कि प्रणय रॉय (Prannoy Roy) इसके चेयरमैन बने रहें, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
गौतम अडानी ने कहा, “स्वतंत्रता का मतलब है कि अगर सरकार ने कुछ गलत किया है, तो आप उसे गलत कहें। साथ ही आपको साहस होना चाहिए कि जब सरकार हर दिन सही काम कर रही हो, तो यह भी दिखाएं।” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी ओर से एनडीटीवी के मालिक और संस्थापक प्रणय रॉय को अधिग्रहण पूरा होने के बाद भी प्रमुख बने रहने का ऑफर है।
मंगलवार से ओपन ऑफर
गौतम अडानी ने अगस्त के अंत में एनडीटीवी में हिस्सेदारी हासिल करने की योजना का खुलासा किया था। अडानी समूह परोक्ष रूप से एनडीटीवी में 29 फीसदी हिस्सेदारी ले चुका है। अब अडानी समूह ने NDTV में बाजार से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए मंगलवार से खुली पेशकश शुरू की है। अडानी समूह की ओर से यह ओपन ऑफर 22 नवंबर से पांच दिसंबर तक के लिए है। कंपनी ने अपनी खुली पेशकश के लिए मूल्य का दायरा 294 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
अडानी समूह ने बिना पूछे लिया फैसला- NDTV
प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने 1988 में एनडीटीवी की स्थापना की थी। जब अडानी समूह ने एनडीटीवी में हिस्सेदारी लेने की बात सार्वजनिक की तो एनडीटीवी ने कहा कि अडानी ग्रुप ने ये फैसला एनडीटीवी संस्थापकों से बातचीत या सहमति के बिना लिया है।
गौतम अडानी ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह अपने गृह राज्य गुजरात में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में $4 बिलियन से अधिक का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी की हवाई अड्डे के यात्रियों को अडानी समूह की अन्य सेवाओं से जोड़ने के लिए उनकी अगले तीन से छह महीनों में एक “सुपर ऐप” लॉन्च करने की भी योजना है।