अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी खाद्य पदार्थों के कारोबार को और बढ़ाने के लिए अधिग्रहण में अधिक संसाधन लगाने की तैयारी में हैं। बता दें कि भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अब खाद्य पदार्थों में मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं को खरीदने और उनका विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।

अडानी विल्मर के सीईओ अंगशु मल्लिक ने कहा, “इस उद्योग में खुद को अग्रणी कंपनी बनाने के लिए फूड स्टेपल में उत्पादन इकाइयों के अधिग्रहण को लेकर हमारा लक्ष्य 500 करोड़ रुपये निवेश करने का है।” बता दें कि कंपनी के पास पहले से ही गेहूं का आटा, चावल, दालें, रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट जैसे उत्पाद शामिल हैं।

वहीं मल्लिक ने कहा, “अगले पांच सालों के लिए हमारा ध्यान खाद्य पदार्थों पर केंद्रित है। जो उद्योग की उच्च विकास दर, अन्य कारकों से प्रेरित है।” उन्होंने कहा, “अधिग्रहण में हमारा अनुभव अच्छा है और यही हमारे फूड स्टेपल के कारोबार के विस्तार की मुख्य रणनीति रहेगी।”

गौरतलब है कि विल्मर कंपनी की भारतीय इकाई का वित्तीय वर्ष 2021 में 37,115 करोड़ रुपये का राजस्व रहा जोकि देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी खिलाड़ियों में से एक है। वहीं इस क्षेत्र में कंपनी की प्रतिद्वंद्वी आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने क्रमश: 48,151 करोड़ रुपये और 45,311 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया। गौरतलब है कि अडानी विल्मर के राजस्व में खाद्य तेलों का सबसे अधिक योगदान है।

जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित 4,500 करोड़ रुपये के आईपीओ में से 500 करोड़ रुपये फूड स्टेपल कारोबार में अधिग्रहण के तौर पर खर्च किए जाएंगे। वहीं बाकी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और मौजूदा क्षमताओं का विस्तार करने के लिए किया जाएगा। अडानी और विल्मर के मालिक कुओक खून होंग (जोकि सिंगापुर के 12वें सबसे धनी व्यक्ति हैं) एफएमसीजी कंपनी के आईपीओ में कोई हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे।

विल्मर ग्रुप का मुख्य कारोबार: विल्मर ग्रुप मुख्य रूप से एग्री बिजनेस पर आधारित है। जिसमें फॉर्च्यून तेल के अलावा चावल, सोयाबिन, बेसन, दाल, वनस्पति, खिचड़ी, साबुन, आंटा, चीनी समेत दर्जनों प्रोडक्ट तैयार किया जाता है। इसमें अधिकतर प्रोडक्ट्स फॉर्च्यून के नाम से ही आते हैं।

अडानी की कमाई का जरिया: अडानी एंटरप्राइजेज गौतम अडानी के कारोबार का सबसे बड़ा हिस्सा है। जिसमें सोलर मैन्युफैक्चरिंग, नेचुरल रिसोर्सेस, डिफेंस एंड एयरोस्पेस, एयरपोर्ट्स, रोड, मेट्रो और रेल, डेटा सेंटर, फल, एडिबल ऑयल एंड फूड शामिल हैं।