Gautam Adani Groups: अडानी समूह कर्जदाताओं के पास गिरवी रखे शेयरों की मैच्योरिटी से पहले उनको छुड़ाने के लिए 111.77 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगा। ये अगले साल सितंबर में मैच्योर होने वाले हैं। अडानी समूह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गिरवी रखे गए ये शेयर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स (Adani Ports & Special Economic Zone Ltd), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd) के हैं।
Adani Groups के शेयरों में भारी गिरावट
अडानी समूह (Adani Groups) के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘यह कदम शेयरों को गिरवी रखकर वित्तपोषण की व्यवस्था वाले सभी मामलों में समय-पूर्व भुगतान के प्रर्वतकों के आश्वासन के अनुरूप है।’’ अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (US-based Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट में अडानी समूह के खिलाफ कथित धोखाधड़ी और शेयरों में गड़बड़ी (stock price manipulation) के आरोपों को देखते हुए यह बयान महत्वपूर्ण है। इस रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है कि वह सभी कानूनों और खुलासा अनिवार्यताओं को पूरा करता रहा है।
अडानी समूह ने समय-पूर्व भुगतान पर क्या कहा
बयान के अनुसार, ‘‘हाल में बाजार में आए उतार-चढ़ाव और सूचीबद्ध कंपनियों (Listed Companies) के शेयरों के एवज में लिए गए कर्ज को कम करने की प्रवर्तकों की प्रतिबद्धता के परिप्रेक्ष्य में हमें यह सूचना देते हुए खुशी है कि प्रवर्तकों ने 111.7 करोड़ डॉलर का समय-पूर्व भुगतान करने का फैसला किया है। वैसे इसकी परिपक्वता अवधि सितंबर 2024 की थी।’’
अडानी समूह में किस कंपनी के कितने शेयर
इस भुगतान से अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स (Adani Ports & Special Economic Zone Ltd) के 16.827 करोड़ शेयर वापस आएंगे जो प्रवर्तकों की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। अडानी ग्रीन (Adani Green Energy Ltd) के मामले में 2.756 करोड़ शेयर यानी प्रवर्तकों की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी जारी होगी। वहीं अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd) के 1.177 करोड़ शेयर जारी होंगे। यह प्रवर्तकों की 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
अडानी समूह की इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.50 प्रतिशत नीचे आ गया। बीएसई (BSE) पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 1,597.95 रुपये पर कमजोर खुलने के बाद और गिरकर 1,433.60 रुपये पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 9.50 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। बाद में यह 6.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1480.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन के शेयर में मामूली बढ़त
अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी विल्मर के शेयर बीएसई पर पांच प्रतिशत के नुकसान में कारोबार कर रहे थे। वहीं अडाणी ट्रांसमिशन 10 प्रतिशत नीचे आ गया। इसके अलावा अडानी समूह से जुड़ी अन्य कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स में 3.28 प्रतिशत, एसीसी में 0.82 प्रतिशत और एनडीटीवी में 4.98 प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी ओर, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 501.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।