गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर मंगलवार को नए हाई लेवल पर पहुंच चुके हैं और इसने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अडानी ग्रुप की यह चौथी ऐसी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 4 ट्रिलियन यानी 4 खरब हो चुका है। वहीं इसके शेयर 2.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ करीब दोपहर 2.30 बजे तक 3,535 प्रति शेयर प्राइज पर थे।
दोपहर 2.30 बजे अडानी इंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 4.03 ट्रिलियन रुपये था। हालांकि एक घंंटे पहले यानी कि करीब 1.25 पर 4.04 अरब रुपये पर था। इंटरप्राइजेज बीएसई पर सभी मार्केट कैप रैंकिंग में 15 वें स्थान पर है। वहीं अडानी ट्रांसमिशन 4.48 ट्रिलियन रुपये के मार्केट कैप के साथ ग्रुप की कंपनियों की सूची में सबसे ऊपर है, इन दोनों कंपनियों के बाद अडानी ग्रुप की दो और कंपनियां अडानी टोटल गैस (3.96 ट्रिलियन रुपये) और अदानी ग्रीन एनर्जी (3.72 ट्रिलियन रुपये) इस सूची में हैं।
ग्रीन एनर्जी ने 19 अप्रैल, 2022 को 4.83 ट्रिलियन रुपये के रिकॉर्ड हाई मार्केट कैप पर पहुंंचा था और अडानी टोटल गैस ने 30 अगस्त, 2022 को अपने मार्केट कैप 4.20 ट्रिलियन रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद इनके शेयरों में गिरावट से इन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट हुई है।
पिछले एक महीने में अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत निफ्टी 50 इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की तुलना में 24 फीसदी बढ़ी है। जबकि अडानी की यह कंपनी तीन महीने में बेंचमार्क इंडेक्स में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की तुलना में 70 फीसदी चढ़ा है।
1 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडानी इंटरप्राइजेज को बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल करने की घोषणा की थी। अडानी एंटरप्राइजेज 30 सितंबर से श्री सीमेंट की जगह देश के सबसे ज्यादा ट्रैक किए जाने वाले स्टॉक गेज बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल हो जाएगी।
गौरतलब है कि गौतम अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज सबसे तेजी से बढ़ते विविध व्यवसायों में से एक है। यह कंपनी तेजी से अपने व्यवसाय को बढ़ा रही है, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के माध्यम से हवाई अड्डे के प्रबंधन, सड़कों, डेटा सेंटर और अन्य व्यवसाय में काम कर रहा है।
वेंचुरा रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, अकेले भारत को 2030 तक 11.2 मिलियन टन ग्रीन हाइड्रोजन की आवश्यकता होगी, जो 1.75 ट्रिलियन रुपये से अधिक के अवसर में पैदा कर रहा है। इस कारण अडानी ग्रुप तेजी से इस व्यवसाय में कदम बढ़ा रहा है।