Gautam Adani Favourite movie is Munna Bhai M.B.B.S:- भारत के अमीरों की बात होती है तो अब सबसे पहले अंबानी-अडानी का नाम आता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे रईस शख्स हैं जबकि अडानी ग्रुप के गौतम अडानी का नंबर अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। गौतम अडानी आज (11 जुलाई) को SMISS-AP के पांचवे सालाना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें डॉक्टर्स के सामने रखीं। लेकिन एक दिलचस्प बात जो उन्होंने अपनी निजी पसंद को लेकर बताई, वो है उनकी पसंदीदा फिल्म। बता दें कि हाल ही में जारी हुई Forbes की सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में अडानी को भारत का सबसे दूसरा रईस शख्स बताया गया है।
अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी ने डॉक्टर्स से बात करते हुए कहा कि मैं आपसे कुछ पर्सनल बातें शेयर करता हूं। ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ (Munnabhai MBBS) मेरी ऑलटाइम फेवरिट मूवी है। खास बात है कि मूवी पसंद होने का कारण भी अडानी ने बताया।
उन्होंने कहा, ‘मुन्नाभाई MBBS उन्हें कॉमेडी के लिए नहीं, बल्कि उसमें दिए गए मैसेज के लिए पसंद है। मुन्नाभाई इस मूवी में लोगों को दवा से नहीं इंसानियत से ठीक करते हैं। यह हमें सर्जरी से इतर इलाज की याद दिलाता है। ठीक होना एक उम्मीद और मानवता है।’
गौतम अडानी ने अपने भाषण में कहा कि मुन्नाभाई ने कहा था कि जादू की झप्पी हो या सर्जरी का स्कैल्पल (Scalpel), दोनों में एक ही बात होती है- वो है इंसानियत। उन्होंने कहा कि सपने वो नहीं जो नींद में आते हैं, बल्कि सपने वो हैं जो नींद उड़ा देते हैं।
अनिल अंबानी की हो गई मौज! इस बैंक ने हटाया ‘फ्रॉड’ का टैग, ले लिया यू-टर्न
डॉक्टर्स की अहमियत पर अपने विचार रखते हुए गौतम अडानी ने कहा कि आज जो काम आप कर रहे हैं, उसके लिए मैं आपको सैल्यूट करता हूं। आपकी मानवता आपकी काबिलियत के बारे में बताती है। ये विश्व को ताकत और मजबूती देती है। आप भले ही स्पाइन के डॉक्टर हैं पर मरीजों के लिए आप इससे भी बढ़कर हैं। आपसे ही आशा है।