भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति गौतम अडानी और दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क की संपत्ति में सिर्फ एक दिन में ही 25.1 अरब डॉलर यानी कि 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि ब्‍लूमवर्ग अरबपतियों की लिस्‍ट के अनुसार, संपत्ति‍ के गिरावट के बाद भी एलन मस्‍क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं, जबकि गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्‍स हैं।

गौतम अडानी और एलन मस्‍क की संपत्ति में नुकसान का बड़ा कारण स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍टेड इनके कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। सोमवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों- अडानी पावर, अडानी विल्‍मर, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस के शेयरों में भारी गिरावट हुई थी। इन शेयरों के प्राइज में तेज गिरावट के कारण 60 साल के गौतम अडानी को एक ही दिन में 9.67 अरब डॉलर यानी 78,913 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

अडानी के इन शेयरों में हुई अ‍धिक गिरावट

सोमवार को Adani Total Gas Limited के शेयर 7.90 प्रतिशत गिरकर 3,076 रुपये पर बंद हुए थे, ज‍बकि Adani Wilmar के शेयर 117.75. रुपये पर बंद हुआ था। वहीं 4.00 परसेंट का लाभ अडानी पावर को हुआ और यह 354.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

वहीं Adani Enterprises 3,164.75 रुपये के शेयर प्राइज पर बंद हुआ था, जिसमें रिकॉर्ड 8.42 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इसी तरह अडानी पोर्ट का शेयर प्राइज 784.95 रुपये पर क्‍लोज हुआ था और अडानी एनर्जी में 7.65 प्रतिशत का नुकसान हुआ है, जो 2,087.85 रुपये के शेयर प्राइज पर बंद हुआ।

कितनी घटी एलन मस्‍क की संपत्ति

वहीं दूसरी ओर एलन मस्‍क को करीब 15.5 मिलियन डॉलर यानी कि 1.26 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। एलन मस्‍क के टेस्‍ला कंपनी के शेयर ने रिकॉर्ड 8.6 परसेंट गिरा है। रॉयटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्‍ला का मार्केट वैल्‍यू 71 बिलियन डॉलर एक दिन में गिरा है। एलन मस्‍क की कुल संपत्ति 223 अरब डॉलर है और सोमवार (3 अक्‍टूबर) को इनकी संपत्ति में 6 प्रतिशत की गिरावट हुई है।