एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी ने अपने ग्रीन एनर्जी कंपनी के लिए तीन और सहायक कंपनियों को शामिल किया है। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर लिमिटेड, उसकी अपनी सहायक कंपनी है और नई शामिल इकाइयां इसकी सहायक कंपनियां हैं। वहीं मंगलवार की सुबह इसके शेयरों में 2.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर लिमिटेड ने 3 नई सहायक कंपनियों को शामिल किया है। इन नई सहायक कंपनियों का काम पवन ऊर्जा सौर ऊर्जा का उपयोग करके किसी भी प्रकार की बिजली या विद्युत ऊर्जा को पैदा करना, विकास, परिवर्तन, वितरण, संचार, बिक्री, आपूर्ति करना है।”
कौन कौन सी तीन कंपनियां हुई शामिल
इन कंपनियों के शामिल होने से अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी ग्रीन सेक्टर का काफी एरिया कवर करेगी। साथ ही बिजली और सौर ऊर्जा की आपूर्ति में भी बढ़ोतरी होगी। शामिल होने वाले तीन कंपनियां- अडानी रिन्यूएबल एनर्जी थर्टी सिक्स, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी लिमिटेड और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी सेवन लिमिटेड हैं।
इन तीन कंपनियों से जल्द शुरू होगा कारोबार
सहायक कंपनियों को 3 अक्टूबर, 2022 को अहमदाबाद में कंपनी रजिस्ट्रार, गुजरात के साथ रजिस्टर्ड किया गया है, लेकिन अभी तक इन कंपनियों के तहत व्यवसाय संचालन शुरू नहीं हुआ है। कंपनी का प्लान है कि जल्द ही इन कंपनियों के तहत ग्रीन एनर्जी की डिमांड को पूरा किया जाएगा।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में गौतम अडानी ने घोषणा की थी कि वे अगले 10 सालों में न्यू एनर्जी सेक्टर में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे। उनका प्लान आने वाले सालों में अपनी ग्रीन एनर्जी कंपनी का धाक जमाना है।
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में रैली
इधर, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। मंगलवार की सुबह शेयर बाजार खुलते ही अडानी के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी। 1.40 बजे सुबह अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 2,125 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसके शेयरों में 2.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। हालांकि पिछले एक महीने में इसके शेयरों में तेज गिरावट हुई है और इसमें 9.68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।