भारतीय शेयर बाजार में आज स्टील सेक्टर के शेयरों में चमक देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में आज स्टील स्टॉक्स में उछाल आया। निवेशकों की मजबूत खरीदारी के चलते Tata Steel, JSW Steel और SAIL जैसे प्रमुख स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। इसी बीच, शुरुआती कारोबार में बीएसई मेटल इंडेक्स भी बढ़त देखने को मिली।
Share Market Today: साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी, Sensex 200 अंक उछला, Nifty 26000 के ऊपर
शुरुआती कारोबार में मेटल स्टॉक्स में उछाल
आज यानी बुधवार, 31 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में बीएसई मेटल इंडेक्स पर टाटा स्टील लिमिटेड (3%), जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (4.5%), एसएआईएल लिमिटेड (2.30%), जिंदल स्टील (2.02%) और जिंदल स्टेनलेस (3.46%) टॉप लाभ कमाने वालों में शामिल थे। इसी बीच, शुरुआती कारोबार में बीएसई मेटल इंडेक्स 547 अंक बढ़कर 36,722 के स्तर पर पहुंच गया।
क्या है स्टील स्टॉक्स में तेजी की वजह?
रॉयटर्स के अनुसार, वित्त मंत्रालय के एक आदेश के तहत भारत ने कुछ स्टील प्रोडक्ट पर तीन साल के लिए 11% से 12% के बीच आयात शुल्क लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय स्तर पर सुरक्षा शुल्क (Safeguard Duty) के रूप में जाना जाने वाला यह शुल्क पहले वर्ष में 12%, दूसरे वर्ष में 11.5% और तीसरे वर्ष में 11% की दर से लागू होगा।
इस उपाय में कुछ विकासशील देशों से आयात को छूट दी गई है, हालांकि चीन, वियतनाम और नेपाल पर यह शुल्क लागू होगा। यह स्टेनलेस स्टील जैसे विशेष इस्पात उत्पादों पर भी लागू नहीं होगा। घोषणा के बाद , स्टील शेयरों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 5% तक की वृद्धि दर्ज की गई।
तेजी के साथ खुला आज शेयर बाजार
आज भारतीय शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty दोनों हरे रंग के निशान पर खुले। एनएसई निफ्टी 50 आज 68 अंक बढ़कर 26,007 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 84,881 पर खुला। बैंक निफ्टी 102 अंक बढ़कर 59,273 पर खुला। इसी तरह स्मॉल और मिडकैप शेयर हरे निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 228 अंक बढ़कर 60,142 पर खुला।
