रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में मास्टरकार्ड पर नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगाई है। इसका असर एक्सिस बैंक, यस बैंक, इंडसइंड समेत 5 बड़े प्राइवेट बैंकों पर पड़ेगा। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मास्टरकार्ड के नए कार्ड जारी करने पर लगे बैन के दायरे में HDFC बैंक भी आएगा। लेकिन RBI ने पहले ही HDFC बैंक पर नए क्रेडिट-डेबिट कार्ड जारी करने को लेकर प्रतिबंध लगा दिए हैं।
इन पांच प्राइवेट बैंकों के अलावा बजाज फिनसर्व और एसबीआई कार्ड भी मास्टरकार्ड पेमेंट गेटवे के कार्ड जारी करते हैं। ऐसे में इन पर भी असर पड़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मास्टरकार्ड पर बैन का सात वित्तीय संस्थानों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसका कारण यह है कि यह संस्थान काफी कम संख्या में मास्टरकार्ड जारी करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नए कार्ड जारी करने के लिए दूसरे पेमेंट गेटवे का चयन करने में 2 से 3 महीने का समय लग सकता है।
आरबीएल और यस बैंक पर सबसे ज्यादा असर : सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों में शामिल आरबीएल बैंक, यस बैंक और बजाज फिनसर्व पर बैन का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। इसका कारण यह है कि इन तीनों वित्तीय संस्थानों की कार्ड स्कीम मास्टरकार्ड से जुड़ी हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीएल बैंक, यस बैंक और बजाज फिनसर्व नए कार्ड जारी करने के लिए पूरी तरह से मास्टरकार्ड पर निर्भर हैं। जबकि इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक 35% से 40% मास्टरकार्ड जारी करते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई कार्ड की ओर से जारी किए जाने वाले नए कार्ड में मास्टरकार्ड की केवल 10% हिस्सेदारी है।
आरबीएल बैंक ने वीजा कार्ड से साझेदारी की : नए कार्ड जारी करने पर RBI के बैन को देखते हुए आरबीएल ने दूसरे पेमेंट गेटवे वीजा वर्ल्डवाइड से साझेदारी की है। बैंक ने गुरुवार को कहा कि हमने वीजा प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए समझौता कर लिया है। तकनीकी बदलाव के बाद बैंक नए कार्ड जारी करने शुरू कर देगा। इसमें 8-10 सप्ताह कासमय लग सकता है। कोटक महिंद्रा बैंक केवल वीजा कार्ड जारी करता है। ऐसे में इस पर बैन का कोई असर नहीं पड़ेगा।
22 जुलाई से लागू होगा प्रतिबंध : RBI ने हाल ही में मास्टरकार्ड पर नए ग्राहक जोड़ने को लेकर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध 22 जुलाई 2021 से लागू होगा। स्थानीय डाटा स्टोरेज से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर RBI ने मास्टरकार्ड पर यह प्रतिबंध लगाया है। आरबीआई का कहना है कि मास्टरकार्ड ने उचित समय और पर्याप्त अवसर देने के बाद भी डाटा स्टोरेज से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन नहीं किया है। इस कारण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है। हालांकि, RBI के फैसला का मास्टरकार्ड के मौजूदा ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा। मास्टरकार्ड तीसरा प्रमुख पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर है, जिस पर पेमेंट सिस्टम डाटा के स्टोरेज को लेकर RBI ने प्रतिबंध लगाए हैं। इससे पहले RBI अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक कॉरपोरेशन और डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर नए कार्ड जारी करने को लेकर प्रतिबंध लगा चुका है। इन दोनों पेमेंट ऑपरेटर पर 1 मई से नए कार्ड जारी करने को लेकर प्रतिबंध लगा हुआ है।