चीन की प्रमुख ईकामर्स कंपनी अलीबाबा भारतीय बाजार में उतरने की योजना बना रही है और इसको लेकर भारत की दो शीर्ष आनलाइन खुदरा कंपनियों- फ्लिपकार्ट तथा स्नैपडील- में आज सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से तकरार हो गई। अलीबाबा ने भारतीय इकामर्स कंपनी पेटीएम व स्नैपडील में निवेश किया है। कंपनी ने हाल ही में था कि उसकी भारतीय बाजार में पूर्ण रूप से आने की योजना है।
इस घटनाक्रम के मद्देनजर फिलपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने टवीटर पर लिखा, अलीबाबा ने अब सीधे तौर पर अपना परिचालन शुरू करने का फैसला किया है जो बताता है कि भारत में उनके निवेश का अब तक का प्रदर्शन कितना खराब रहा है।
Alibaba deciding to start operations directly shows how badly their Indian investments have done so far
— Sachin Bansal (@_sachinbansal) March 25, 2016
स्नैपडील के कुणाल बहल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई और अपनी बात रखने के लिए टवीटर का ही सहारा लिया। उन्होंने लिखा, क्या मोर्गन स्टेनली ने फिलपकार्ट में पांच अरब डालर के बराबर की बाजार हैसियत हाल में गटर में (टायलेट सीट का प्रतीक) नहीं बहा दी। अपने कारोबार पर ध्यान दा, टीका टिप्पणी छोड़ो (मुस्कान का प्रतीक)।
Didn’t Morgan Stanley just flush 5bn worth market cap in Flipkart down the 🚽? Focus on ur business not commentary 🙂 https://t.co/8NpkhWWo2j
— Kunal Bahl (@1kunalbahl) March 25, 2016
गौरतलब है कि अलीबाबा चाइना की वन97 कम्युनिकेशंस में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है जो कि पेटीएम का संचालन करती है।
फरवरी में मोर्गन स्टेनली के अधीनस्थ एक म्यूचुअल फंड ने अपने निवेश के मूल्यांकन में फिलपकार्ट के शेयरों का मूल्यांकन 27 प्रतिशत दिया था। इस फर्म ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसने फिलपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी की कीमत दिसंबर 2015 में 5.893 करोड़ डालर आंकी जो जून 2015 में 8.062 करोड़ डालर थी।