ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज फर्नीचर खंड में प्रवेश किया है और वह अपने ‘होम’ खंड के तहत 10,000 उत्पादों की पेशकश करेगी।
फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ता 2,000 रुपए से 1,50,000 रुपए के फर्नीचर खरीद सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य है उपभोक्ताओं को आधुनिक, पारंपरिक और क्षेत्र विशेष के फर्नीचर उपलब्ध कराना।
फ्लिपकार्ट ने देश भर में अपने उपभोक्ताओं को और विकल्प मुहैया कराने के लिए क्षेत्रीय विक्रेताओं के साथ होम टाउन, ड्यूरिन, एटहोम एंड होमस्टाप जैसे खुदरा विक्रेताओं के साथ समझौता किया है।
फिलहाल बड़े फर्नीचर दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरू में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे जिनका आने वाले महीनों में देश भर में विस्तार किया जाएगा।