दुनिया के टॉप अरबपतियों के पास भले ही बेशुमार दौलत है, लेकिन इनकी शादी के रिश्ते टिक नहीं पाए हैं। सात अरबपतियों में से पांच ऐसे अरबपति हैं, जिनके शादी होने के कुछ सालों के बाद रिश्ता टूट गया है और अब ये तलाकशुदा हैं। वहीं इस क्रम में अब एक और रिश्ता टूट रहा है। गूगल के को-फाउंडर और सातवें सबसे अमीर व्यक्ति सर्गेई ब्रिन दूसरी पत्नी से तलाक ले रहे हैं। उन्होंने इसके लिए कोर्ट में अर्जी डाली है।
वर्तमान में सर्गेई ब्रिन 8.23 लाख करोड़ रुपए संपत्ति के मालिक हैं। इन्होंने नवंबर 2018 में निकोल शानाहान से गोपनीय तरीके से शादी की थी। इसके बाद शादी के साल ही निकोल ने बेटी को जन्म दिया था। 7वें अमीर व्यक्ति का कहना है कि उनकी शादी अब समझौते के लायक नही है। जानकारी के अनुसार, सर्गेई और शानाहान दोनों 15 दिसंबर 2021 से अलग रह रहे हैं। शानाहान एक लॉयर और एंटरप्रेन्योर हैं।
सर्गेई प्राइवेट जज पर खर्च कर रहें 73000 रुपए प्रति घंटे
भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति सर्गेई शादी की तरह ही तलाक को भी गोपनीय रखना चाहते हैं। वह ऐसा इसलिए करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें आशंका है कि अगर तलाक की जानकारी बाहर आई तो बेटी को परेशान या किडनैप किया जा सकता है। इस कारण उन्होंने प्राइवेट जज को नियुक्त किया है, जो केस की जल्द सुनवाई में मदद करे और वे प्राइवेट जज को 73000 रुपए, असिस्टेंट को 23 हजार रुपए प्रति घंटे का भुगतान कर रहे हैं। बता दें कि सर्गेई ने बेटी की शेयरिंग में संरक्षण की मांग की है।
कब हुई थी इनकी पहली शादी
गौरतलब है कि ब्रिन ने पहली शादी मई 2007 में 23andme की को-फाउंडर ऐनी वोज्स्की से की थी। 8 साल बाद 2015 में उनका ऐनी से तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली और अब इनसे भी तलाक ले रहे हैं।
सात अरबपतियों में किसका क्या है मैरिज स्टेटस
सबसे पहले नंबर पर आते हैं एलन मस्म, जिनकी दो शादियां हुई हैं और वर्तमान में दोनों पत्नियों से तलाक हो चुका है। इनकी नेट वर्थ 16.73 लाख करोड़ रुपए है। इसके बाद जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 13.16 लाख करोड़ रुपए है और पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। अर्नाल्ड अर्लाल्ट दो शादी में से एक तलाक से तलाक हो चुकी है। इनकी कुल संपत्ति 12.16 लाख करोड़ की संपत्ति है।
बिल गेट्स की पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और इनकी नेट वर्थ 9.93 लाख करोड़ रुपए है। वॉरेन बफेट की नेट वर्थ 9.98 लाख करोड़ रुपए है और उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की है। इसमें से एक मात्र अरबपति लैरी पेज है, जिनकी नेट वर्थ 8.54 लाख करोड़ रुपए है और इनकी शादी अभी भी है। वहीं अब सर्गेई ब्रिन दूसरी शादी से भी तलाक ले रहे हैं और इनकी कुल नेट वर्थ 8.23 लाख करोड़ रुपए है।