big financial changes: हर महीने की पहली तारीख को नए वित्तीय नियमों (financial rules) का ऐलान किया जाता है। ये नियम महीने की पहली तारीख से ही लागू भी हो जाते हैं। कल यानी 1 नवंबर 2023 को भी कई चीजों से जुड़े बदलाव लागू हो गए हैं। कई बार होता है कि वित्तीय नियमों से जुड़े ये दिशा-निर्देश नए होते हैं जबकि की बार इन्हें अपडेट किया जाता है लेकिन देश के हर आम आदमी की जिन्दगी पर इनका असर जरूर होता है।

गौर करने वाली बात है कि ये नए नियम 1 नवंबर 2023 से लागू हो गए हैं। हम आपको बता रहे हैं देश में हुए 4 बड़े फाइनेंशियल बदलावों के बारे में विस्तार से…

गैस की कीमतें (Gas prices)

आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को CNG (Compressed Natural Gas), LPG (liquified petroleum gas) और PNG (piped natural gas) के दामों का ऐलान किया जाता है। खास बात है कि ये कीमत पूरे एक महीने तक लागू रहती हैं।

ई-चालान (E-challan)

National Informatics Centre (NIC) के मुताबिक, जिन कंपनियों की कीमत कम से कम 100 करोड़ रुपये है उन्हें अगले 30 दिनों के भीतर अपना GST चालान, ई-चालान पोर्टल पर सबमिट करना होगा।

लैपटॉप इम्पोर्ट (Laptop Import)

सरकार ने 7 प्रोडक्ट्स के इम्पोर्ट पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इन प्रोडक्ट्स में लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (PCs) और 3 अगस्त को HSN 8741 के तहत कैटिगिराइज किए गए टैबलेट आते हैं। हालांकि, प्रतिबंधों को 31 अक्टूबर तक लागू नहीं किया गया था। लेकिन अन्य पॉलिसी एडजस्टमेंट का ऐलन करने तक इन 7 प्रोडक्ट के क्लियरेंस के लिए एक वैलिड ‘License for Restricted Imports.’ की जरूरत होगी।

ट्रांजैक्शन फीस

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में की जाने वाली ट्रांजैक्शन के लिए चार्ज बढाने के लिए तैयार है। बता दें कि बीएसई ने 20 अक्टूबर को यह जानकारी शेयर की थी।