कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के निशाने पर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो भी है। हरियाणा और पंजाब में जियो नेटवर्क के मोबाइल टावरों को निशाना बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर रिलायंस जियो के टावर के लिए आवेदन करने का क्या तरीका है।

अगर रिलायंस जियो टावर लगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास लैंड, प्लॉट या मकान होना जरूरी है। इसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jio.com पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर सबसे नीचे Jio Network partner ऑप्शन आएगा, आपको इसी पर क्लिक करना है।

अगले स्टेप में बताना होगा कि टावर लगवाने के लिए आपके पास प्लॉट है या मकान । प्लॉट या मकान चुनने के बाद आप लोकेशन वाला पेज पर चले जाएंगे, यहां पर आपको अपना लोकेशन चुनना है। इसके अगले स्टेप में आपको अपना लोकेशन या पिन कोड एंटर करना होगा।

इसके बाद मोबाइल नंबर एंटर कर ओटीपी सब्मिट करने की जरूरत पड़ेगी। अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें टावर लगाने वाले जमीन और उसके मालिक की डिटेल देनी होगी। इसके बाद रिलायंस जियो की ओर एक आवेदन नंबर जनरेट किया जाएगा। इस नंबर के जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे।

किसान पहुंचा रहे नुकसान: तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों और उनका समर्थन कर रहे लोगों द्वारा मोबाइल टावरों को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है। किसानों का मानना है कि इन कृषि कानूनों का सबसे अधिक फायदा मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी को होगा।

इसी वजह से अंबानी की दूरसंचार कंपनी के टावर किसानों के निशाने पर हैं। पिछले कुछ दिन के दौरान जिन टावरों को नुकसान पहुंचाया गया है उनमें से कुछ की जियो ने मरम्मत कर दी है। बता दें कि सिर्फ पंजाब में जियो के 9,000 से अधिक टावर हैं।