कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि कोविड-19 से संबंधित 56.79 लाख एडवांस क्लेम का निपटारा किया है। आंकड़े के मुताबिक 31 दिसंबर 2020 तक 14,310 करोड़ रुपये का वितरण किया गया है। अब सवाल है कि ईपीएफओ के अंशधारकों को एडवांस क्लेम करने का क्या प्रोसेस होता है। आइए स्टेप बाई स्टेप समझते हैं।
पीएफ एडवांस के लिए कैसे अप्लाई करें: सबसे पहले (https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface) पर विजिट करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और क्लेम (फॉर्म-31,19,10C, 10D) पर क्लिक करना होगा। अगले स्टेप में अपने बैंक अकाउंट की आखिरी 4 संख्या को एंटर कर वेरिफाई कर लेना होगा।
इसके बाद “Proceed for Online Claim” पर क्लिक करें। यहां पीएफ एडवांस (फॉर्म 31) का चयन करना होगा। कितनी रकम निकालनी है, इसकी जानकारी देनी होगी। इसके बाद नीचे निर्धारित जगह पर चेक की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें। अगले स्टेप में ‘गेट आधार ओटीपी’आएगा। इसे क्लिक करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे निर्धारित जगह पर डालें।
इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक हफ्ते के भीतर पीएफ की रकम बैंक अकाउंट में आ जाती है। इस दौरान आप ट्रैक भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि ईपीएफओ ने 31 दिसंबर, 2020 तक कोविड-19 से संबंधित 56.79 लाख अग्रिम के दावों का निपटान कर 14,310 करोड़ रुपये का वितरण किया है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड-19 महामारी से देश के संगठित क्षेत्र के कार्यबल पर कितना असर पड़ा है।
